बिजली उपभोक्ताओं के लिए शिकायत केंद्र का गठन

बिजली उपभाक्ताओं की शिकायतों के हल के लिए धान सीजन के दौरान हलका पटियाला सहित सात डिवीजनों द्वारा 24 घंटे काम करने वाले नोडल शिकायत केंद्रों का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:23 PM (IST)
बिजली उपभोक्ताओं के लिए शिकायत केंद्र का गठन
बिजली उपभोक्ताओं के लिए शिकायत केंद्र का गठन

जारगण संवाददाता, पटियाला : बिजली उपभाक्ताओं की शिकायतों के हल के लिए धान सीजन के दौरान हलका पटियाला सहित सात डिवीजनों द्वारा 24 घंटे काम करने वाले नोडल शिकायत केंद्रों का गठन किया गया है।

इसके लिए शिकायत नंबर जारी किए गए है। सर्कल पटियाला के लिए 9646697541, 9646697471, नाभा मंडल के लिए 96461-18637, पश्चिम मंडल पटियाला के लिए 96461-15626, समाना मंडल 96461-36653,राजपुरा मंडल 96461-12606, पूर्व मंडल पटियाला के लिए 96461-15630, सब-अर्बन मंडल पटियाला 96461-37776, माडल टाउन मंडल 96461-15626 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के राज्य स्तरीय शिकायत केंद्र नंबर 1912 और टोल फ्री नंबर 1800-1800-1512 पर काल की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी