पंजाबी यूनिवर्सिटी : 20 फीसद से कम एडमिशन वाले कोर्स हो सकते हैं बंद

पंजाबी यूनिवर्सिटी की एक्टिंग वीसी रवनीत कौर अब यूनिवर्सिटी के एडमिशन सेल पर नजर रखे हुए हैं। वीसी ने सेल अधिकारियों से पिछले पांच साल का एडमिशन का ब्योरा मांगा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 09:18 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 05:38 AM (IST)
पंजाबी यूनिवर्सिटी : 20 फीसद से कम एडमिशन वाले कोर्स हो सकते हैं बंद
पंजाबी यूनिवर्सिटी : 20 फीसद से कम एडमिशन वाले कोर्स हो सकते हैं बंद

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी की एक्टिंग वीसी रवनीत कौर अब यूनिवर्सिटी के एडमिशन सेल पर नजर रखे हुए हैं। वीसी ने सेल अधिकारियों से पिछले पांच साल का एडमिशन का ब्योरा मांगा है। दूसरी ओर, इंजीनियरिग कालेज में टीचिग स्टाफ कितना है, के बारे में भी पूछा है। जानकार बताते हैं कि एडमिशन कम होने के कारण यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएट, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सों में एडमिशन लेने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। एडमिशन न होने के चलते यूनिवर्सिटी की आमदन घटती जा रही है। यूनिवर्सिटी में चल रहे कोर्सों में से जिनमें 20 फीसदी से कम एडमिशन हो रखी है, को बंद किया जा सकता है। पूर्व वीसी डा. बीएस घुम्मण के कार्यकाल के दौरान जितने नए कोर्स शुरू किए, उनमें 50 फीसद एडमिशन तक नहीं हुई है। इसके चलते यह कोर्स बंद होने की कगार पर हैं। इस वर्ष यूनिवर्सिटी की ओर से करीब 21 नए कोर्स शुरू किए गए हैं। इनमें से 99 फीसद कोर्सों में 12वीं के बाद एडमिशन होती है। आपातकालीन फंड के लिए मांगे 28 करोड़

वहीं यूनिवर्सिटी के पास अगले महीने सैलरी देने के लिए पैसे तक नहीं है। इसके चलते यूनिवर्सिटी ने सरकार से एमरजेंसी (आपातकालीन) फंड के तौर पर 28 करोड़ की ग्रांट मांगी है। हालांकि, इससे पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन सरकार से 300 करोड़ की मांग कर चुका है। लेकिन, अभी तक प्रदेश सरकार की ओर से यूनिवर्सिटी को कोई पैसा जारी नहीं किया गया है। इन कोर्सो में 50 फीसद से भी कम दाखिला

-डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन

-सर्टिफिकेट पद इंग्लिश भाषा

-सर्टिफिकेट कोर्स नद संस्कृत (एक साल)

-सर्टिफिकेट कोर्स नद संस्कृत (छह महीने)

-डिप्लोमा कोर्स पद ट्रांसलेशन (एक साल)

-डिप्लोमा कोर्स इन ट्रांसलेशन (छह महीने)

-डिप्लोमा इन पंजाबी जर्नलिजम (एक साल)

--डिप्लोमा इन पंजाबी जर्नलिजम (छह महीने)

-डिप्लोमा इन स्क्रिप्ट राइटिग फार टेलीविजन एंड पंजाबी सिनेमा

-डिप्लोमा कोर्स इन पंजाबी कंप्यूटिग

-सर्टिफिकेट कोर्स इन पंजाबी कंप्यूटिग

-डिप्लोमा इन कर्मकांड एक साल

पांच साल का एडमिशन का ब्योरा वीसी को भेज दिया है। कम एडमिशन वाले कोर्सिस की रिव्यू मीटिग वीसी करेंगी। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। पूर्व वीसी डा. घुम्मण के कार्यकाल के दौरान शुरू किए नए कोर्स में एडमिशन नाममात्र ही हुई है। इसके चलते यह कोर्स चल नहीं पाए।

-मनजीत सिंह, इंचार्ज एडमिशन सेल

chat bot
आपका साथी