कोरोना के 78 नए केस, राहत की बात कोई मौत नहीं

जिला में 78 कोरोना वायरस के नए केस आए हैं। सुखद बात यह है कि मंगलवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:18 PM (IST)
कोरोना के 78 नए केस, राहत की बात कोई मौत नहीं
कोरोना के 78 नए केस, राहत की बात कोई मौत नहीं

जागरण संवाददता, पटियाला : जिला में 78 कोरोना वायरस के नए केस आए हैं। सुखद बात यह है कि मंगलवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि 1650 रिपोर्ट आई। इसमें से शहर के 56, नाभा से तीन, राजपुरा से चार, दूधनसांधां से एक, कौली से चार, ब्लाक कालोमाजरा से एक, ब्लाक भादसों से छह व ब्लाक हरपालपुर से तीन केस हैं। अब पाजिटिव मरीजों की संख्या 14,169 हो गई है। वहीं आज 48 लोग ठीक हो गए हैं। इसके साथ ठीक होने वाले मरीज 13,249 हो गए हैं। अब तक मृतकों की संख्या 418 है और एक्टिव केस 502 हैं।

सिविल सर्जन डा. मल्होत्रा नें कहा कि पिछले कुछ दिन से फिर कोविड केसों में बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन, लोग सावधानियां नहीं बरत रहे। सेहत विभाग की टीमों ने 2380 कोविड जांच के लिए सैंपल लिए हैं। जिला में अब तक 2,31,019 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 14,169 पाजिटिव हैं और 2,13,830 नेगेटिव हैं। इन इलाकों से मिले संक्रमित केस

प्रेम नगर, गुड अर्थ कालोनी, त्रिपड़ी, नार्थ एवेन्यू, अमन नगर, अर्श नगर, हरिदर नगर, एसएसटी नगर, सूलर, बी-टैंक स्ट्रीट, आनंद नगर बी, फैक्ट्री एरिया, पुलिस लाइन, गुरबख्श कालोनी, अर्बन एस्टेट फेज 1, 2, 3 के साथ रणजीत नगर, अर्जुन नगर, अरोड़ियां स्ट्रीट, दीप नगर, ढिल्लों मार्ग, सेवक कलोनी, एकता नगर, प्रताप नगर, विद्या नगर, फुलकियां एनक्लेव, सनौरी गेट, गुरु नानक नगर, रणजीत एवेन्यू, दर्शनी गेट, जगतार नगर, प्रोफेसर कालोनी, मजीठिया एनक्लेव, बैंक कालोनी, ओमेक्स सिटी, चरन बाग, नाभा से बसंतपुरा मोहल्ला व पांडुसर मोहल्ला, राजपुरा से गुरु तेग बहादुर कालोनी, जग्गी कालोनी राजपुरा सहित गांवों से केस आए हैं।

chat bot
आपका साथी