वेतन दोगुना न होने पर भड़कीं मिड-डे मील कुक वर्कर्स

डेमोक्रेटिक मिड-डे मील कुक फ्रंट पंजाब के नेतृत्व में नेहरू पार्क पटियाला में मी¨टग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 08:32 PM (IST)
वेतन दोगुना न होने पर भड़कीं मिड-डे मील कुक वर्कर्स
वेतन दोगुना न होने पर भड़कीं मिड-डे मील कुक वर्कर्स

जेएनएन, पटियाला

डेमोक्रेटिक मिड-डे मील कुक फ्रंट पंजाब के नेतृत्व में नेहरू पार्क पटियाला में मी¨टग की गई। इस मौके पर फ्रंट की राज्य प्रधान हर¨जदर कौर लोपे, जिला प्रधान सुखजीत कौर लचकानी, सीमा नाभा, मनजीत कौर नाभा ने संबोधित करते कहा कि पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने मिड-डे मील कुक फ्रंट के वफ्द के साथ चंडीगढ़ में मी¨टग में भरोसा दिलाया था कि कूक के वेतन 1700 से 3400 की जाएगे और साल में 10 महीनों की जगह 12 महीने वेतन दिया जाएगा। मिड-डे मील कुक की छुट्टियां भी तय की जाएंगी। मिड-डे मील कुक का बीमा भी करवाया जाएगा। परंतु पंजाब सरकार ने वेतन बढ़ाने संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया। नेताओं ने सरकार पर वायदा खिलाफी के आरोप लगाते कहा कि स्कूलों में पूरा समय काम कर 1700 रुपए महीनो के दिए जाते हैं। जो साल में सिर्फ 10 महीने दिए जाते हैं। यह कम से कम मेहनताना कानून की घोर उल्लंघना है जबकि हमारे पड़ोसी राज्य हरियाणा में 4500 रुपए, तमिलनाडु में 6500 रुपए महीना और केरला में 9000 रुपए प्रति महीना वेतन दिया जाता है।

नेताओं ने पंजाब सरकार से मांग करते कहा कि मिड-डे मील कुक की सेवाओं को कम से कम मेहनताना कानून अधीन लाकर वेतन में विस्तार किया जाए और छुट्टियां तय की जाएं, बड़े शहरों में ठेकेदारों के हवाले किया मिड-डे मील वापिस लिया जाए, बच्चों के लिए ताजा और पौष्टिक खाना स्कूलों में बनाने का प्रबंध किया जाए, मिड-डे मील कुक की साल में 2 महीने छुट्टियों का वेतन काटना बंद कर, पूरे साल वेतन दिया जाए, आग और गैस के साथ जोखिम भरा काम करने के कारण हर कुक का बीमा विभाग करवाए। 25 बच्चों पर एक कुक रखने, उसके बाद 100 बच्चों तक दूसरी कुक रखने और अगले हर 100 बच्चों पर एक-एक कुक रखने के बनाए नियम में तबदीली की जाए, मिड-डे मील के लिए कु¨कग की राशि और अनाज स्कूलों को समय पर देने का प्रबंध किया जाए, मी¨टग में फैसला किया गया कि यदि सरकार ने अपना वायदा जनवरी महीनो में पूरा न किया, तो कुक फ्रंट पंजाब पटियाला में प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा। इस मौके यह भी ़फैसला किया उनका वफद शिक्षा मंत्री पंजाब और स्कूल शिक्षा के सचिव को भी मिलेगा।

chat bot
आपका साथी