पटियाला और एमएनएसएस राई टीमों ने फाइनल में बनाई जगह

ऑल इंडिया आइपीएससी सिक्स-ए-साइड क्रिकेट बॉयज (अंडर-17) टूर्नामेंट में वाईपीएस पटियाला और एमएनएसएस राई टीमों ने फाइनल में जगह बनाई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 12:48 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 12:48 AM (IST)
पटियाला और एमएनएसएस राई टीमों ने फाइनल में बनाई जगह
पटियाला और एमएनएसएस राई टीमों ने फाइनल में बनाई जगह

जागरण संवाददाता.पटियाला

ऑल इंडिया आइपीएससी सिक्स-ए-साइड क्रिकेट बॉयज (अंडर-17) टूर्नामेंट में वाईपीएस, पटियाला और एमएनएसएस राई टीमों ने फाइनल में जगह बनाई है। टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में वाईपीएस मोहाली ने पीपीएस नाभा को 12 रन से हरा दिया। वाईपीएस मोहाली के कुल 59 रन में लक्ष्य ने 41 रनों का योगदान दिया। पीपीएस ने जवाब में 4 विकेट के नुकसान पर 47 बनाए। पहला सेमीफाइनल एमएनएसएस, राय और मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली के बीच खेला गया। मॉडर्न स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 6 विकेट के नुकसान पर 5 ओवर में 49 रन बनाए। जवाब में एमएनएसएस राय के कौशल और सचिन ने कुल 50 रन बनाए और सिर्फ 4 ओवर में मैच जीत लिया। एमएनएसएस राय के रजत ने 3 विकेट का हासिल किए, जिस दौरान उनकी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल नॉक आउट मैच में जगह बनाई। अन्य सेमीफाइनल मैच में मेजबान टीम वाइपीएस पटियाला वाईपीएस मोहाली को हराकर नॉक आउट चरण से आगे बढ़ गई। वाईपीएस पटियाला ने 4 रनों से मैच जीत लिया। पटियाला के खिलाड़ियों ने 5 ओवरों में 65 रन बनाए और 5 विकेट गंवाए लेकिन मोहाली के खिलाड़ी स्कोर का पीछा नहीं कर सके और 2 विकेट खोकर 61 रन बना पाए। वाईपीएस के गुरतेज ने अधिकतम 37 रन बनाए।

chat bot
आपका साथी