घर से सहेली को छोड़ने गई किशोरी लापता

थाना सिविल लाइन इलाके से 16 साल की एक लड़की संदिग्ध हालत में लापता हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:13 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:13 AM (IST)
घर से सहेली को छोड़ने गई किशोरी लापता
घर से सहेली को छोड़ने गई किशोरी लापता

जासं, पटियाला : थाना सिविल लाइन इलाके से 16 साल की एक लड़की संदिग्ध हालत में लापता हो गई। यह लड़की 29 जुलाई को अपनी सहेली को छोड़ने के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने तलाश की तो घर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में लड़की को एक युवक अपने साथ लेकर जाता दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त युवक शाकर निवासी गांव माजरी थाना रामपुर मनिहार, जिला सहारनपुर, उप्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लोन न चुकाने वाले पर केस दर्ज

थाना लाहौरी गेट पुलिस ने ट्रैक्टर फाइनांस करवाने के बाद लोन ना चुकाने वाले एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। यह मामला संजीव राजपूत मैनेजर मैग्मा फिनकार्प लिमिटेड लीला भवन की शिकायत पर थाना लाहौरी गेट पुलिस ने गुरविदर सिंह निवासी गफ्फुरपुरा पर दर्ज किया है। संजीव राजपूत के अनुसार गुरविदर सिंह ने कंपनी से एक ट्रैक्टर फाइनांस करवाया था। जिस पर पांच लाख 78 हजार रुपए लोन दिया। इस लोन की 55 किस्तें बनाई थीं लेकिन आरोपित ने लोन ना चुकाते हुए ट्रैक्टर को खुर्द बुर्द कर दिया। रत्न सिंह खुदकुशी केस में आरोपितों का सुराग नहीं

थाना त्रिपड़ी के अंतगर्त आते गांव रौंगला स्थित वृद्ध आश्रम में खुदकुशी करने वाले बजुर्ग रत्न सिंह के मामले में सभी आरोपित फरार चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की थी, लेकिन अभी कोई सुराग नहीं लगा है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई हरमेश सिंह निवासी गांव धर्मगढ़ मोहाली की शिकायत पर मृतक के बेटे हरचरन सिंह, बहू मंजू रानी, पत्नी सुरजीत कौर निवासी गांव धर्मगढ़ मोहाली, भतीजे दविदर सिंह, रविदर सिंह व रविदर की माता सुनहरी देवी निवासी टिब्बा सिंह लुधियाना, प्रापर्टी डीलर बचितर सिंह निवासी निवासी गांव पत्तो जिला मोहाली, दविदर सिंह निवासी गांव बलटाना जिला मोहाली व जमीन खरीदने वाले करतार सिंह, इंद्र कुमार बजुर्ग निवासी जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा पर केस दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी