कर्मचारियों ने मनमर्जी के चलते ट्रैक का कामकाज रखा बंद, मामला ड्राइ¨वग टेस्ट सीट का

नाभा रोड के नजदीक स्थित ड्राइ¨वग ट्रैक पर काम करने वाले मुलाजिमों ने अपनी मनमर्जी से ट्रैक का कामकाज बंद रखा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 11:41 PM (IST)
कर्मचारियों ने मनमर्जी के चलते ट्रैक का कामकाज रखा बंद, मामला ड्राइ¨वग टेस्ट सीट का
कर्मचारियों ने मनमर्जी के चलते ट्रैक का कामकाज रखा बंद, मामला ड्राइ¨वग टेस्ट सीट का

फोटो:47---एजेंटों के डर से ट्रैक पर काम नहीं करना चाहतीं महिला कर्मचारी

जागरण संवाददाता. पटियाला

यहां नाभा रोड के नजदीक स्थित ड्राइ¨वग ट्रैक पर काम करने वाले मुलाजिमों ने अपनी मनमर्जी से ट्रैक का कामकाज बंद रखा। मामला ड्राइ¨वग टेस्ट वाली सीट को लेकर था। कर्मचारियों की आपसी खींचतान में ट्रैक पर काम करवाने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। उन्हें बिना काम करवाए ही वापिस जाना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद आरटीए गुरप्रीत ¨सह ¨थद द्वारा सख्त एक्शन लेने के बाद कर्मचारियों ने ट्रैक पर काम करना शुरू कर दिया। पर इन कर्मचारियों के खिलाफ लोगों को परेशानी करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ---महिला कर्मचारियों को सीट पर लगाने का मामला

बता दें कि पिछले समय में स्मार्टचिप कर्मचारी द्वारा एटीओ से बदसलूकी करने के मामले के बाद एटीओ ने ड्राइ¨वग टेस्ट वाली सीट पर महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी। ट्रैक पर वीरवार को एजेंटों से कहासुनी होने के बाद महिला कर्मचारी ने इस सीट पर काम करने से मना कर दिया। शुक्रवार को सभी महिला कर्मचारी बिना किसी को जानकारी दिए मामले को लेकर आरटीए गुरप्रीत ¨सह ¨थद के पास पहुंच गई। हालांकि इस दौरान कर्मचारियों ने टेक्नीकल खराबी होने के कारण कामकाज बंद रहने का बहाना लगा ट्रैक से लोगों को वापिस भी भेजा। आरटीए से मिलने पहुंची महिला कर्मचारियों की आरटीए से मुलाकात नहीं हुई। हालांकि इस दौरान आरटीए गुरप्रीत ¨सह ¨थद ने कह दिया कि जो कर्मचारी सही ढंग से अपना काम नहीं करेगा, का तबादला किया जाएगा। आरटीए के इन निर्देशों के बाद सभी कर्मचारी ट्रैक पर चले गए। ---एटीओ की ढिल्लों की पक्की ड्यूटी

कर्मचारियों द्वारा मनमर्जी से ट्रैक का कामकाज बंद करने के मामले पर एटीओ केसरपाल का कहना था कि ट्रैक पर सरकार द्वारा एटीओ प्रदीप ¨सह ढिल्लों की पक्की ड्यूटी लगाई गई है। मुझे तो सिर्फ एडिशनल तौर पर ट्रैक का कामकाज सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए जा चुके है कि किसी भी तरह लोगों को ट्रैक के कामकाज को लेकर परेशानी नहीं आनी चाहिए। बता दें कि पिछले तीन-चार महीने से एटीओ प्रदीप ¨सह ढिल्लों यहां ड्राइ¨वग ट्रैक पर नहीं आए। जिसका खमिआजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी