सेहत व नगर निगम कर्मचारियों की टीम रोजाना इलाकों में तलाश करेगी डेंगू का लारवा

पटियाला शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के केसों को लेकर लोगों में सहम पाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 06:27 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 06:27 AM (IST)
सेहत व नगर निगम कर्मचारियों की टीम रोजाना इलाकों में तलाश करेगी डेंगू का लारवा
सेहत व नगर निगम कर्मचारियों की टीम रोजाना इलाकों में तलाश करेगी डेंगू का लारवा

बलविदरपाल सिंह, पटियाला : पटियाला शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के केसों को लेकर लोगों में सहम पाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन, हेल्थ व नगर निगम अधिकारी भी चितित हैं। इसके चलते अब सेहत महकमा व नगर निगम की टीमें रोजाना चेकिग कर लोगों के चालान काटेंगे। बता दें कि पटियाला जिला में 89 डेंगू के सामने आ चुके हैं। इनमें से 48 डेंगू के केस पटियाला शहर से संबंधित हैं। मीटिग में डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस, सिविल सर्जन डा.प्रिस सोढ़ी, निगम कमिश्नर पूनमदीप कौर के अलावा अन्य अधिकारी शामिल रहे। प्रिसिपल सेक्रेटरी ने की रिव्यू मीटिग

राज्यभर में बढ़ रहे डेंगू के केसों को लेकर प्रिसिपल सेक्रेटरी विकास गर्ग ने राज्य के सभी डीसी, निगम कमिश्नर व हेल्थ विभाग के अधिकारियों के साथ रिवन्यू मीटिग की। इस दौरान मीटिग में सेक्रेटरी ने हेल्थ व निगम को ज्यादा से ज्यादा लोगों डेंगू के बचाव संबंधी प्रेरित करें। प्रिसिपल सेक्रेटरी ने डेंगू के बढ़ रहे केसों को गंभीरता से लेते हुए निगम व हेल्थ विभाग के कर्मचारियों को तुरंत अवेयरनेस मुहिम चलाने के निर्देश जारी किए।

-निगम व सेहत विभाग की टीमें करेंगी चेकिग

प्रिसिपल सेक्रेटरी के साथ हुई मीटिग के बाद नगर निगम लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम चलाएगा। इसके अलावा निगम ट्रैक्टर मार्केट, हीराबाग, नजदीक के साथ लगते इलाके, रिषी कालोनी, बहेड़ा रोड, सेवक कालोनी तीन केस, इंदिरा कालोनी, आजाद नगर, जुझार नगर, ओल्ड व न्यू बिशन नगर, तेजबाग कालोनी के अलावा विभिन्न इलाकों में निगम की टीमें चेकिग सहित लोगों को जागरूक करेगी। इसके अलावा अगर किसी जगह बार-बार डेंगू का लारवा पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी व चालान काटा जाएगा। हेल्थ व निगम कर्मचारी रोजाना करेंगे चेकिग

प्रिसिपल सेक्रेटरी के निर्देशों पर सेहत विभाग व नगर निगम कर्मचारी रोजाना अलग-अलग इलाकों में चेकिग कर डेंगू के लारवे की तलाश करेंगे। हालांकि इससे पहले सिर्फ हफ्ते में एक बार चेकिग की जाती थी। मीटिग में यह भी तय किया गया है कि लोगों को जागरूक करने के लिए शहर की समाज सेवी संस्थाओं व यूथ की ड्यूटी लगाई जाए। इसके अलावा निगम द्वारा इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इंस्पेक्टर रोजाना अपने-अपने एरिया में लोगों को पेंफलेट,रैली निकालकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करेंगे। निगम करेगा फागिग

जिला एपिडिमालोजिस्ट डा. सुमित ने बताया कि मीटिग में जारी निर्देशों अनुसार नगर निगम सेहत विभाग के अनुसार इलाकों में फागिग करेगा। सेहत विभाग को जिन-जिन कालोनी व इलाकों में डेंगू के केस बढ़ते दिखेंगे, में निगम रोजाना फागिग करेगा। डा. सुमित ने बताया कि बाकी जिलों से पटियाला शहर फिलहाल सेफ है। ---डेंगू के कहां कितने केस

- पटियाला - 48

- नाभा - 2

- समाना - 1

- राजपुरा - 14

- ब्लाक भादसों - 3

-बलाक शुतराणा --- 0

-बलाक कालोमाजरा --- 12

-ब्लाक कोली --- 5

-ब्लाक हरपालपुर --- 3

-ब्लाक दूधनसाधां --- 17

chat bot
आपका साथी