पटियाला ने होशियारपुर को पारी और 152 रन से हराया

पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पटियाला ने पारी और 152 रन से होशियारपुर को हराया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 07:14 PM (IST)
पटियाला ने होशियारपुर को पारी और 152 रन से हराया
पटियाला ने होशियारपुर को पारी और 152 रन से हराया

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पटियाला ने पारी और 152 रन से होशियारपुर को हराया। होशियारपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 66 ओवर में 140 रन बनाकर आलआउट हो गई। वहीं, जवाब में पटियाला की टीम ने पहली पारी के दौरान 86.3 ओवरों में 349 रन बनाए। पटियाला की 209 रन की बढ़त को होशियारपुर की टीम दूसरी पारी में भी अचीव करने में नाकामयाब रही। दूसरी पारी के दौरान भी होशियारपुर की टीम 33 ओवर में मात्र 57 रन बनाकर आलआउट हो गई। जिसके चलते पटियाला ने 152 रन की लीड के आधार पर एक पारी के साथ मैच जीत लिया।

होशियारपुर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गंधर्व ने 12, करन शर्मा ने 14, सौरव मलिक ने आठ, शुभम हांडा ने 62, मयंक मल्होत्रा ने चार, बरतिदर सैनी ने सात, साहिल सेठी ने 29 रन बनाए जबकि राहुल, रघु, कुलतार सिंह और विशाल खाता नहीं खोल सके। वहीं, पटियाला की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इमानजोत सिंह ने चार, हरजस सिंह ने तीन, बलतेज सिंह और जतिन यादव ने एक-एक विकेट हासिल करने में कामयाबी हासिल की।

वहीं, पटियाला की तरफ से पहली पारी के दौरान जसकीरत सिंह ने 181 रन की शतकीय पारी खेली। जतिनप्रीत सिंह ने दो, भव्य सिक्का ने 34, जतिन यादव ने 51, ध्रुव ने 18, हरजस ने 17, इमानजोत ने एक, यसकरण ने 34 रन बनाए। जबकि मनराज, गुरतेज और बलतेज खाता नहीं खोल सके।

वहीं, होशियारपुर की तरफ से दूसरी पारी में गंधर्व ने 13, सौरभ मलिक ने 27, शुभम होंडा ने एक, बरतिदर सैनी ने सात, साहिल सेठी ने तीन, कुलतार सिंह ने चार और विशाल ने दो रन बनाए। जबकि मयंक मल्होत्रा, करन, राहुल और रघु खाता नहीं खोल सके। वहीं पटियाला की तरफ से दूसरी पारी दौरान शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इमानजोत सिंह ने छह और हरजस ने चार विकेट हासिल करने में कामयाबी हासिल की।

chat bot
आपका साथी