'तीहरी खुशी' से बताई स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाएं

शिक्षा ब्लाक पटियाला-3 की दाखिला मुहिम के नोडल अफसर मुख्याध्यापक ललित सिगला रणबीरपुरा और अध्यापक रणजीत सिंह जाहला के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से चलाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 11:46 PM (IST)
'तीहरी खुशी' से बताई स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाएं
'तीहरी खुशी' से बताई स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाएं

जासं, पटियाला :

पंजाब के सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए हर साल चलाई जाने वाली मुहिम के अंतर्गत शिक्षा ब्लाक पटियाला-3 की दाखिला मुहिम के नोडल अफसर मुख्याध्यापक ललित सिगला रणबीरपुरा और अध्यापक रणजीत सिंह जाहला के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से चलाई जा रही है।

इस संबंध में ब्लाक पटियाला-3 के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल कल्याण की प्रिसिपल रमनदीप कौर, सेकंडरी स्कूल शेखूपुरा की प्रिसिपल अनुपमा रत्न, सरकारी हाई स्कूल पटियाला कैंट की मुख्य अध्यापिका रुपिदर कौर ग्रेवाल, हाई स्कूल चंदन मुसलमाना के मुख्य अध्यापक नायब सिंह, हाई स्कूल बरसट की मुख्य अध्यापिका किरण बाला, सरकारी हाई स्कूल रखड़ा की मुख्य अध्यापिका सुखप्रीत कौर, प्राइमरी स्कूल शेखूपुरा की मुख्य अध्यापिका ममता धमीजा, बरसट प्राथमिक स्कूल के प्रमुख गुरतेज सिंह, सतनाम सिंह और प्राइमरी स्कूल चंदन मुसलमानां की प्रमुख रकीना की देख-रेख में अध्यापकों की तरफ से घर-घर जाकर उनके स्वजनों से संपर्क किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैक्सों के द्वारा भी स्कूलों की खूबियां लोगों के साथ साझी की जा रही हैं।

इन स्कूलों की दाखिला मुहिम दौरान अलग -अलग स्थानों पर मानव मंच पटियाला की टीम की तरफ से लिखा और निर्देशित किया नाटक 'तीहरी खुशी' का मंचन किया जा रहा है। इस नाटक में जशनप्रीत कौर, हरप्रीत सिंह सूहरों, सिमरतराज सिंह खालसा और मनिदर सिंह ने अहम भूमिकाएं निभाई। इस नाटक के द्वारा सरकारी स्कूलों में स्थापित किये गए स्मार्ट क्लास रूम, पुस्तकालय, शैक्षिक गुणवत्ता, खुले खेल मैदान, प्री -प्राइमरी क्लास, पंजाबी और अंग्रेजी मीडियम, उच्चकोटि के अध्यापक, प्रयोगशालाओं, मुफ्त किताबें और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी गई।

इस मौके पर जिला मीडिया कोआर्डिनेटर डा. सुखदर्शन सिंह चहल और परमिदर सिंह सराय, परमजीत सिंह जाहलां, नेशनल अवार्डी जसविदर सिंह, राजवंत सिंह, प्रीति गर्ग, ममता धमीजा, जसवीर सिंह, अवतार सिंह, परमवीर सिंह रक्खड़ा, संदीप जौहर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी