पटेल कालेज पराली न जलाने वाले किसानों को सम्मानित करेगा

राजपुरा (पटियाला) पटेल मेमोरियल नेशनल कालेज के डायरेक्टर डा. सुखबीर सिंह थिद डा. जगीर सिंह ढेंसा प्रिसिपल डा. अश्वनी कुमार व कालेज प्रबंधकीय समिति के प्रधान गुरिदर सिंह दुआ उपप्रधान राजेश आनंद जरनल सेक्रेटरी सुरिदर कौशल वित्त सेक्रेटरी ठाकुरी खुराना और सेक्रेटरी विनय कुमार के दिशा निर्देश अनुसार वातावरण बचाने और पराली को न जलाने वाले किसानों को सम्मानित करने का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:21 PM (IST)
पटेल कालेज पराली न जलाने वाले किसानों को सम्मानित करेगा
पटेल कालेज पराली न जलाने वाले किसानों को सम्मानित करेगा

संस, राजपुरा (पटियाला) : पटेल मेमोरियल नेशनल कालेज के डायरेक्टर डा. सुखबीर सिंह थिद, डा. जगीर सिंह ढेंसा, प्रिसिपल डा. अश्वनी कुमार व कालेज प्रबंधकीय समिति के प्रधान गुरिदर सिंह दुआ, उपप्रधान राजेश आनंद, जरनल सेक्रेटरी सुरिदर कौशल, वित्त सेक्रेटरी ठाकुरी खुराना और सेक्रेटरी विनय कुमार के दिशा निर्देश अनुसार वातावरण बचाने और पराली को न जलाने वाले किसानों को सम्मानित करने का एलान किया है। उन्होंने पराली जलाने के साथ फैलने वाले धुएं से वातावरण शुद्धता बनाए रखने के लिए किसानों को पराली में आग न लगाने का संदेश देते हुए एलान किया है कि जो किसान पराली न जला कर वातावरण बचाने में योगदान देंगे उनको पटेल कालेज की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पटेल कालेज की एनसीसी टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों को जागरूक भी करेगी और उन्हें पराली न जलाने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी। डायरैक्टर डा. सुखबीर सिंह थिद व प्रो. बलजिदर सिंह गिल के नेतृत्व में वातावरण बचाओ जन -संपर्क मुहिम का आगाज करते जानकारी दी कि पराली को खेत में जलाने से जमीन की उपजाऊ शक्ति पर बुरा प्रभाव पड़ता है और पर्यावरण प्रदूषण के साथ मानव जीवन पर कई प्रकार की बीमारियां पैदा होती हैं। जबकि पराली खेत में जोती जाये तो फसल की पैदावार दोगुनी हो जाती है। डां. थिद ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत कालेज के एनएसएस, एनसीसी वालंटियरो समेत अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थी किसान भाइयों को जागरूक करेंगे और तस्वीरें कालेज में भेजेंगे। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो. राजीव बाहिया, प्रो. रमनदीप सिंह सोढी, प्रो. त्रिशरणदीप सिंह ग्रेवाल और विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी