कोरोना मुक्त संसार के लिए हवन सप्ताह शुरू

पतंजलि योग समिति एवं आर्य समाज पटियाला द्वारा प्रधान राज कुमार सिगला की देखरेख में पर्यावरण की शुद्धि के लिए रोज गार्डन पार्क में साप्ताहिक हवन का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 06:43 PM (IST)
कोरोना मुक्त संसार के लिए हवन सप्ताह शुरू
कोरोना मुक्त संसार के लिए हवन सप्ताह शुरू

जासं, पटियाला : पतंजलि योग समिति एवं आर्य समाज पटियाला द्वारा प्रधान राज कुमार सिगला की देखरेख में पर्यावरण की शुद्धि के लिए रोज गार्डन पार्क में साप्ताहिक हवन का शुभारंभ किया गया। पर्यावरण की शुद्धता के लिए घी व हवन सामग्री की आहुतियां प्रिसिपल निखिल मंडल जी ने मंत्रोच्चारण से अग्नि में डालीं। सभी ने मिलकर कोरोना बीमारी से जल्द मुक्त होने की ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर बिजेंद्र शास्त्री मंडल प्रभारी ने कहा कि ऋगवेद के अनुसार हवन करवाना बेहद फायदेमंद माना जाता है घी व विभिन्न जड़ी-बूटी मिश्रित हवन सामग्री की आहुति से पर्यावरण में हानिकारक विषाणु समाप्त होते हैं। मौके पर बलदेव कृष्ण वर्मा (कोषाध्यक्ष), राजेश कौल (पंजाब प्रभारी), परवीण कुमार, रमन वर्मा, केके मोदगिल, सीआर मित्तल, राम आर्य , राज चोपड़ा व बहुत से अन्य पार्क में सैर करने आए लोगों ने हवन में आहुतियां डाली। हवन की समाप्ति पर पार्क में पौधारोपण भी किया गया।

chat bot
आपका साथी