अभिभावकों का सरकारी स्कूलों में दाखिले का विश्वास बढ़ा

सरकारी स्कूलों की शिक्षा नीति में लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:55 PM (IST)
अभिभावकों का सरकारी स्कूलों में दाखिले का विश्वास बढ़ा
अभिभावकों का सरकारी स्कूलों में दाखिले का विश्वास बढ़ा

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : सरकारी स्कूलों की शिक्षा नीति में लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी सरकारी स्कूलों से प्रदान की जा रही शिक्षा नीति को लेकर सार्थक कदम उठा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बच्चों के अभिभावकों का उत्साह देखने को मिल रहा है। नए शिक्षा सत्र में सीनियर कक्षाओं में भी रिकार्ड एडमिशन हो रही है। यह विचार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबरपुर के मीडिया सेल के कोआर्डिनेटर मैथ्स अध्यापक मोहन सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्राइमरी कक्षाओं में बच्चों की नई एडमिशन का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि सीनियर कक्षाओं में भी बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने को पहली च्वाइस मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेरेंट्स और बच्चों की तरफ से मिल रहे उत्साह से स्कूलों का स्टाफ और विषय माहिर अध्यापकों का जोश बढ़ा है। दूरदर्शन पर चल रहे प्राइमरी और सेकेंडरी कक्षाओं से बच्चों को पढ़ाई जारी रखने में लाभ मिल रहा है। वहीं स्कूल के अध्यापक लगातार बच्चों के संपर्क में हैं। स्कूल के प्रिसिपल शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाओं से लैस कर रही है। बच्चों को सस्ती और क्वालिटी एजुकेशन मुहैया करवाने के लिए अध्यापकों की तरफ से गांवों में अनाउंसमेंट करवाई जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मेहनत और नए तजुर्बों की बदौलत आज सरकारी स्कूलों का परचम लहरा रहा है।

chat bot
आपका साथी