पेरेंटस ने पटियाला के गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब चौक में किया चक्का जाम

पेरेंट्स ने प्राइवेट स्कूलों खिलाफ गुरूद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब चौक में जाम करके करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:45 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:45 AM (IST)
पेरेंटस ने पटियाला के गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब चौक में किया चक्का जाम
पेरेंटस ने पटियाला के गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब चौक में किया चक्का जाम

जागरण संवाददाता, पटियाला : पटियाला सरहिद रोड पर ट्यूशन फीस के अलावा अन्य चार्जेस लेने से भड़के स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने प्राइवेट स्कूलों खिलाफ गुरूद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब चौक में जाम करके करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे पेरेंट्स ने निजी स्कूलों खिलाफ नारेबाजी की। अभिभावकों का कहना है कि पिछले लंबे समय से उनके बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं, परंतु स्कूलों की ओर से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य खर्च जमा करवाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि निजी स्कूलों की तरफ से की जा रही लूट को रोका जाए। इसके बाद तहसीलदार इंद्र कुमार की तरफ से स्कूल प्रबंधकों और प्रशासन के साथ उनकी 15 अप्रैल को मीटिग के का भरोसा देकर प्रदर्शन समाप्त करवाया।

त्रिपड़ी रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल खिलाफ विद्यार्थियों के अभिभावकों ने ट्यूशन फीस के अलावा अन्य खर्चों की मांग के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस संबंधी डिप्टी कमिश्नर को भी कार्रवाईके लिए शिकायत पत्र भी सौंपा गया था। प्रशासन की ओर से स्कूल प्रबंधकों खिलाफ कार्रवाई न करने के विरोध में सोमवार की सुबह 10 बजे पटियाला- सरहिद रोड में एकत्रित हुए अभिभावकों ने रोड जाम करके रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मौके प्रदर्शन कर रहे लवप्रीत सिंह, जगतार जगी, राजिदर सिंह, विपिन कुमार ने बताया कि बच्चे निजी स्कूलों में में पढ़ाई कर रहे हैं। कोरोना काल में लाकडाउन और क‌र्फ्यू के कारण ज्यादातर विद्यार्थियों के पेरेंट्स नौकरियां भी जा चुकीं हैं। लेकिन इस साल पेरेंट्स से निजी स्कूलों ने ट्यूशन फीस के अलावा अन्य खर्चे आदि डाल दिए हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि निजी स्कूलों की लूट को रोका जाए।

chat bot
आपका साथी