पंजाबी व हिदी कविता गायन मुकाबले करवाए

भाषा दफ्तर में जिले से संबंधित स्कूलों के दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के जिला स्तरीय पंजाबी व हिदी कविता गायन मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 04:53 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 04:53 PM (IST)
पंजाबी व हिदी कविता गायन मुकाबले करवाए
पंजाबी व हिदी कविता गायन मुकाबले करवाए

जागरण संवाददाता, पटियाला : भाषा दफ्तर में जिले से संबंधित स्कूलों के दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के जिला स्तरीय पंजाबी व हिदी कविता गायन मुकाबले करवाए गए। इस दौरान परमजीत सिंह परवाना, गुरचरन सिंह, पूनम गुप्ता व अलका अरोड़ा ने जज की भूमिका निभाई। जिला भाषा अफसर चंदनदीप कौर ने कहा कि इस तरह के मुकाबले करवाना अपनी मातृ भाषा संबंधी जानकारी देना है और विद्यार्थियों के भीतर छुपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि पंजाबी कविता गायन मुकाबले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी सकूल फीलखाना की भवजोत कौर पहले स्थान पर रही। वहीं गुरु तेग बहादुर माडल सकूल की हर्शदीप कौर ने दूसरा और सरकारी सीनियर सेकेंडरी सकूल फीलखाना की जसप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह हिदी कविता गायन मुकाबले में से सरकारी कन्या न्यू पावर स्कूल की जसप्रीत कौर पहले स्थान पर रही, सरकारी विक्टोरिया स्कूल की मनप्रीत कौर ने दूसरा और सरकारी हाई स्कूल घासमंडी की इंद्रप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान भाषा दफ्तर ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी