नए पे स्केल के नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाई

समाना (पटियाला) केंद्र सरकार की तर्ज पर शिक्षा विभाग के अध्यापकों नान टीचिग स्टाफ के सुधार किए गए पे स्केल के विरोध में गवर्नमेंट टीचर यूनियन ने जारी नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:17 AM (IST)
नए पे स्केल के नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाई
नए पे स्केल के नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाई

जेएनएन, समाना (पटियाला) : केंद्र सरकार की तर्ज पर शिक्षा विभाग के अध्यापकों, नान टीचिग स्टाफ के सुधार किए गए पे स्केल के विरोध में गवर्नमेंट टीचर यूनियन ने जारी नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाई। इस दौरान यूनियन के नेता जसविदर समाना, कंवल नैन, अध्यापक दल नेता कृष्ण वोहरा, हरविदरपाल सिंह, दर्शन बेलुमाजरा, हरदेव सिंह और जसवीर सिंह शामिल थे। उन्होने कहा कि जब तक जारी किया गया नोटिफिकेशन रद नहीं किया जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा इस पत्र से नई भर्ती, पुरानी भर्ती और वेतन स्केल में अध्यापकों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मांग की पंजाब सरकार को नोटिफिकेशन रद कर चुनाव घोषणा पत्र में मुलाजिमों से किए वादे पूरे करने चाहिए।

chat bot
आपका साथी