मिनिस्ट्री आफ ला एंड जस्टिस में नौकरी लगवाने का झांसा दे ठगी की कोशिश

सरकारी विभाग का नियुक्ति पत्र भेजकर आरोपितों ने एक व्यक्ति को सिक्योरिटी के रूप में पैसे जमा करवाने के नाम पर ठगने की कोशिश की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 11:59 PM (IST)
मिनिस्ट्री आफ ला एंड जस्टिस में नौकरी  लगवाने का झांसा दे ठगी की कोशिश
मिनिस्ट्री आफ ला एंड जस्टिस में नौकरी लगवाने का झांसा दे ठगी की कोशिश

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकारी विभाग का नियुक्ति पत्र भेजकर आरोपितों ने एक व्यक्ति को सिक्योरिटी के रूप में पैसे जमा करवाने के नाम पर ठगने की कोशिश की। नाभा के थूही रोड निवासी गुरमीत सिंह को डायरेक्टोरेट एंड मैनपावर एंड रिक्वायरमेंट जस्टिस डिपार्टमेंट चंडीगढ़ से एक पत्र मिला। पत्र में मिनिस्ट्री आफ ला एंड जस्टिस (भारत सरकार) के लेटर हेड पर अप्वाइंटमेंट लेटर था। जिसमें क्लर्क के पद के लिए 29 हजार 340 वेतन पर नियुक्ति संबंधी लिखा हुआ था। अप्वाइंटमेंट लेटर के साथ ही एक और पेज अटैच था। इसमें नियुक्ति के 12 घंटों में संपर्क करके 16 हजार 300 रुपये सिक्योरिटी के रूप में जमा करवाने को कहा गया था। गुरमीत ने उक्त नंबर पर संपर्क किया। शक होने पर गुरमीत ने आरोपित को सवालों में उलझा लिया। जिसके बाद उक्त आरोपित उन्हें गालियां देने लग गया। गुरमीत ने कहा कि वह शहर के बाहर हैं और सोमवार को इस संबंधी थाना कोतवाली पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाएंगे। 2016 में कई पोस्टों के लिए किया था अप्लाई

गुरमीत ने बताया कि साल 2016 में उसने कई पोस्टों के लिए अप्लाई किया था। जिसके चलते उन्हें एक बार लगा कि शायद इस पोस्ट के लिए भी उन्होंने अप्लाई किया होगा और उसका प्रोसेस पूरा हुआ है। लेकिन जब उन्होंने उक्त नंबर पर फोन किया तो आरोपित उनके सवालों का सही ढंग से जवाब नहीं दे सके। इस कारण उसे शक हुआ और ज्यादा गंभीरता से पूछने पर आरोपितों ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। आनलाइन वालेट से पैसे मांगने पर हुआ शक

गुरमीत ने बताया कि उसने पैसे जमा करवाने के लिए जब आरोपितों का बैंक खाता नंबर मांगा तो आरोपितों ने डिमांड ड्राफ्ट या आनलाइन वालेट एप से पैसे ट्रांसफर करने को कहा। जिसके चलते उन्हें विश्वास हो गया कि आरोपित उसे ठगना चाहता है। इसलिए उसने पैसे नहीं भेजे।

chat bot
आपका साथी