कांट्रैक्ट नहीं बढ़ाने पर नर्सिंग स्टाफ ने एमएस दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

नर्सिंग स्टाफ की तरफ से नौकरियों में एक्सटेंशन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 04:43 PM (IST)
कांट्रैक्ट नहीं बढ़ाने पर नर्सिंग स्टाफ ने 
एमएस दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
कांट्रैक्ट नहीं बढ़ाने पर नर्सिंग स्टाफ ने एमएस दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकारी राजिदरा अस्पताल में कोविड-19 वार्डों में आउटसोर्स पर सेवाएं निभा रहे नर्सिंग स्टाफ की तरफ से नौकरियों में एक्सटेंशन की मांग को लेकर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन किया। नर्सों ने पंजाब सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नर्सों ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण संक्रमितों की देखभाल के लिए पंजाब सरकार द्वारा आउटसोर्स पर भर्ती की गई थी। परंतु अब उनका कांट्रैक्ट मार्च 2021 के बाद रिन्यू नहीं किया जा रहा, जिसके चलते अब वह सिर्फ मार्च तक ही अपनी सेवाएं दे सकते हैं। इससे नर्सिंग स्टाफ में रोष है।

पंजाब सरकार द्वारा सेहत विभाग में कोरोना पाजिटिव मरीजों की देखभाल के लिए आउटसोर्स पर सरकारी राजिदरा अस्पताल में जून 2020 महीने में इंटरव्यू के बाद 154 नर्सों की भर्ती की गई थी। नर्सिंग स्टाफ की सेवाओं में एक्सटेंशन न मिलने कारण वीरवार को सरकारी राजिदरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट दफ्तर सामने एकत्रित हुई नर्सों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर गगनदीप कौर, कुसुम रानी, सरोज कुमारी, अमरिदर सिंह आदि ने बताया कि सरकार ने जब भर्ती की थी तो 12 हजार रुपये वेतन तय किया था, परंतु बाद में उन्हें सिर्फ आठ हजार रुपये ही दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितना वेतन उन्हें दिया जा रहा है, उससे उनके खर्चे भी पूरे नहीं हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनका जल्द ही कांट्रैक्ट न बढ़ाया गया तो वह आने वाले दिनों बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे और अगर इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी।

chat bot
आपका साथी