कोरोना से लड़ने में नर्सिग स्टाफ सबसे आगे : कटारिया

आर्यस इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग ने अंतर राष्ट्रीय नर्सिग डे मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:39 PM (IST)
कोरोना से लड़ने में नर्सिग स्टाफ सबसे आगे : कटारिया
कोरोना से लड़ने में नर्सिग स्टाफ सबसे आगे : कटारिया

संस, राजपुरा (पटियाला) : आर्यस इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग (एआइएन) ने इस वर्ष की थीम 'ए वाइस टू लीड : ए विजन फार फ्यूचर हेल्थकेयर' के तहत अंतर राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया। जीएनएम, एएनएम व बीएससी नर्सिंग के छात्र और फैकल्टी ने वर्चुअल प्लेटफार्म पर शपथ समारोह का आयोजन किया। समारोह दुनिया के लोगों के लिए नर्सों के वास्तविक मूल्य पर केंद्रित था। आर्यंस ग्रुप के अध्यक्ष डा. अंशु कटारिया ने समारोह की अध्यक्षता की।

डा. कटारिया ने छात्रों के साथ बातचीत में कहा कि नर्सें महामारी से लड़ने में सबसे आगे हैं, और उच्च गुणवत्ता और सम्मानजनक उपचार और देखभाल प्रदान कर रही हैं। डाक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तरह नर्स लगातार बिना ब्रेक के मरीजों की देखभाल कर रही है। उन्होंने कहा कि नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के बिना, हम ऐसे महामारी के खिलाफ लड़ाई नहीं जीत सकते। इस अवसर पर आर्यंस इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग की वाइस प्रिसिपल विजयलक्ष्मी ने छात्रों को प्रेरित किया और कहा कि नर्सें सबसे भरोसेमंद हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स हैं क्योंकि वे जीवन की निरंतरता में मरीजों के साथ हैं। इस दिन को और अधिक विशेष रूप से चिह्नित करने के लिए एक पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीएमसी नर्सिग की प्रथम वर्ष की रवीना कौंडल ने पहला, जीएमएम प्रथम वर्ष की पिकी ने दूसरा व जीएनएम प्रथम वर्ष की अमनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी