एनएसक्यूएफ वोकेशनल अध्यापक यूनियन ने पापड़ बांट किया प्रदर्शन

एनएसक्यूएफ वोकेशनल अध्यापक यूनियन पंजाब की तरफ से पंजाब सरकार की अध्यापक विरोधी नीतियों शिक्षा विभाग में प्राइवेट कंपनियों की लूट और सरकार की तरफ से बार-बार बेनतीजा मीटिगों के विरोध में गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब चौक में पापड़ बांटकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:33 PM (IST)
एनएसक्यूएफ वोकेशनल अध्यापक  यूनियन ने पापड़ बांट किया प्रदर्शन
एनएसक्यूएफ वोकेशनल अध्यापक यूनियन ने पापड़ बांट किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : एनएसक्यूएफ वोकेशनल अध्यापक यूनियन पंजाब की तरफ से पंजाब सरकार की अध्यापक विरोधी नीतियों, शिक्षा विभाग में प्राइवेट कंपनियों की लूट और सरकार की तरफ से बार-बार बेनतीजा मीटिगों के विरोध में गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब चौक में पापड़ बांटकर प्रदर्शन किया। वोकेशनल अध्यापक रेगुलर करने की मांग को लेकर पिछले 15 दिन से गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब के नजदीक पक्का मोर्चा लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सरकार की तरफ से मीटिगें मिलीं, लेकिन हर मीटिग बेनतीजा रही।

जानकारी देते हुए यूनियन के प्रदेश प्रधान राय साहब सिंह सिद्धू ने बताया कि बीती 22 जून को शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव के साथ पैनल मीटिग हुई जो दोबारा बेनतीजा रही, सरकार के तानाशाही रवैये के विरुद्ध एनएसक्यूएफ वोकेशनल अध्यापक यूनियन की तरफ से 23 जून को विभिन्न जत्थेबंदियों के सहयोग के साथ सीएम आवास की तरफ हल रोष रैली की गई। यूनियन नेताओं ने सरकार के बार बार किए जाते झूठे बहानों से तंग आकर अपने पक्के धरने को आगे जारी रखने का फैसला लिया गया और सरकार को चेतावनी दी कि जितनी देर मांगे पूरी नहीं होती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर पटियाला के जिला प्रधान तेजिदर सिंह, प्रदेश प्रेस सचिव जसविदर सिद्धू, प्रदेश समिति सदस्य मनजिदर सिंह तरनतारन, जरनैल सिंह, कमलजीत कौर, जसविदर कौर, हरमनपाल सिंह, नितिन भंडारी, शाम लाल, संदीप सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी