राहत : अब सभी दुकानें और आफिस सप्ताह में पांच दिन खुलेंगे

डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने कोविड-19 के कम होते केसों को देखते हुए पुराने आदेशों में कुछ बदलाव करते हुए लोगों को राहत प्रदान की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 07:30 PM (IST)
राहत : अब सभी दुकानें और आफिस सप्ताह में पांच दिन खुलेंगे
राहत : अब सभी दुकानें और आफिस सप्ताह में पांच दिन खुलेंगे

जागरण संवाददाता, पटियाला : डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने कोविड-19 के कम होते केसों को देखते हुए पुराने आदेशों में कुछ बदलाव करते हुए लोगों को राहत प्रदान की है। नए आदेशों के तहत अब सभी जरूरी और गैर जरूरी दुकानें, प्राइवेट आफिस सप्ताह में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ बजे से शाम पांच खोलने की इजाजत दी है। जिले में पहले से लागू रात का क‌र्फ्यू शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक 10 जून 2021 तक लागू रहेगा। इसमें कोई ढील नहीं रहेगी। इस दौरान मेडिकल सेवाएं बहाल रहेंगी जबकि बाकी यातायात बंद रहेगा। आदेश आगामी 31 मई से लागू हैं।

सोमवार से लागू इस आदेश के मुताबिक सभी दुकानें, निजी दफ्तर खुलेंगे। रेस्टोरेंट, कैफे हाउस, काफी शाप, फास्ट फूड आउटलेट, ढाबे, मिठाई की दुकानें, बेकरी के भीतर बैठकर सामग्री नहीं खाई जा सकेगी। वहां से लोग घरों में सामान ले जा सकेंगे। उसका समय भी सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। ये दुकानें शाम पांच बजे बंद करके रात 09 बजे तक होम डिलिवरी कर सकते हैं।

ई-कामर्स कंपनियां, कोरियर कंपनियां और डाक विभाग रात नौ बजे तक (सप्ताह के सात दिन) घरों में पार्सल बांटेंगे परंतु डिलीवरी करते समय वर्कर क‌र्फ्यू का पास लेकर चलेंगे। डीसी ने एक अन्य आदेश जारी करके कहा कि निजी वाहनों में बैठने की पाबंदी हटा दी है। अब लोग दो के बजाय अधिक सवारियां बैठा सकते हैं। उनका कहना है कि अगर किसी ने आदेश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी