आधार कार्ड दिखाएं और वैक्सीन लगवाएं

कोविशील्ड का टीका लगवाने के लिए सेहत विभाग के पास रजिस्टर्ड 11 हजार से अधिक हेल्थ वर्करों को अब टीका लगवाने के लिए उनके मोबाइल फोन पर एडवांस में मैसेज नहीं आएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:59 PM (IST)
आधार कार्ड दिखाएं 
और वैक्सीन लगवाएं
आधार कार्ड दिखाएं और वैक्सीन लगवाएं

जागरण संवाददाता, पटियाला : कोविशील्ड का टीका लगवाने के लिए सेहत विभाग के पास रजिस्टर्ड 11 हजार से अधिक हेल्थ वर्करों को अब टीका लगवाने के लिए उनके मोबाइल फोन पर एडवांस में मैसेज नहीं आएगा। सेहत कर्मी अब अपना आधार कार्ड किसी भी वैक्सीनेशन केंद्र पर ले जाकर टीका लगवा सकते हैं। जो लोग टीका लगवा लेंगे, उनको टीका लगवाने के बाद एक मैसेज जरूर आएगा कि वे टीका लगवा चुके हैं। इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि सरकारी हेल्थ वर्कर टीका लगवाने के लिए रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिला एपीडिमालोजिस्ट डा. सुमित सिंह ने कहा कि हेल्थ वर्करों को अब स्वेच्छा से टीका लगवाने के लिए यह छूट दी गई है।

शुक्रवार को सरकारी व प्राइवेट 11 सेहत केंद्रों पर 510 लोगों को टीका लगाया गया है। उनमें माता कौशलया, राजिदरा अस्पताल के अलावा नाभा, समाना, राजपुरा, सीएचसी त्रिपड़ी, माडल टाउन, भादसों, कालोमाजरा, दूधनसाधां सहित अमर अस्पताल पटियाला शामिल रहे। शनिवार को 16 सेहत केंद्रों पर टीके लगवाए जाएंगे। इन्होंने लगवाए टीके

आज जिन डाक्टरों ने टीके लगवाए, उनमें डा. हरदेव सिंह कलेर, डा. राजिदर गर्ग, डा. निधि अग्रवाल, डा. जसप्रीत सिंह हंस, डा. रोहित अग्रवाल, डा. अनिलजीत सिंह, डा. राजीव चोपड़ा, डा. रजनी गर्ग, डा. मोनिका जिदल, डा. अशोक गुप्ता, डा. आनंद मल्होत्रा शामिल रहे।

कोविशील्ड वैक्सीन

- 26080 डोज अब तक दो फेज में आई

- 11080 14 जनवरी को आई थी

- 15000 डोज 21 जनवरी को पहुंची

- 1413 टीके लग चुके हैं अब तक वैक्सीनेशन के छह दिन

16 जनवरी - 62 (लक्ष्य हासिल 20 प्रतिशत ) साइट -- 3

18 जनवरी - 162 (लक्ष्य हासिल 53 प्रतिशत ) साइट -- 3

19 जनवरी - 193 (लक्ष्य हासिल 64 प्रतिशत ) साइट -- 3

20 जनवरी - श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सरकारी अस्पतालों में छुट्टी

पटियाला के प्राइवेट सद्भावना अस्पताल में लगे 80 टीके (लक्ष्य हासिल 80 फीसद) (साइट --1)

21 जनवरी - 406 (लक्ष्य हासिल 68 फीसद) (साइट - 6)

22 जनवरी को - 510 (लक्ष्य हासिल 46 फीसद) (साइट - 11) 46 फीसद वैक्सीनेशन ही हुई छठे दिन

जिले की 11 साइट्स पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई। 11 साइट्स पर कुल 1100 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। लेकिन शुक्रवार को इन सेंटरों पर कुल 510 लोगों को टीके लगाए गए। इस तरह आज विभाग ने केवल 46 फीसद लक्ष्य ही हासिल किया।

chat bot
आपका साथी