सफाई सेवक बोले-पक्की नौकरी नहीं तो काम भी नहीं

पंजाबी यूनिवर्सिटी में पक्कीन नौकरी की मांग को लेकर सफाई सेवकों का धरना जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:25 PM (IST)
सफाई सेवक बोले-पक्की नौकरी नहीं तो काम भी नहीं
सफाई सेवक बोले-पक्की नौकरी नहीं तो काम भी नहीं

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में पक्कीन नौकरी की मांग को लेकर सफाई सेवकों का धरना जारी है। सफाई सेवक राजेश कुमार, बहादर सिंह, परमजीत सिंह, गुरतेज सिंह, लाल सिंह व हरविदर सिंह ने बताया कि करीब दस साल से सफाई सेवक ठेकेदारी सिस्टम में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से शुरू की हड़ताल अक्टूबर 2018 तक चली। इसके बाद 700 के करीब कर्मचारियों को ठेकेदारी सिस्टम से डेलीवेज पर किया गया और इन कर्मचारियों का वेतन 7600 रुपये किया गया। लंबे समय से यह कर्मचारी इसी वेतन पर काम करके अपने घर का गुजारा करते आ रहे हैैं पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लंबे समय से इन कर्मचारियों को नहीं पूछा। इसके चलते सफाई कर्मचारियों ने फिर से हड़ताल शुरू करने का फैसला लिया। दो दिन पहले कर्मचारियों की मीटिग वीसी प्रो. अरविद से हुई। इसमें वीसी ने 80 के करीब पदों पर रेगुलर भरती करने की बात कही। पर कर्मचारियों ने वीसी को बताया कि 156 के करीब सफाई सेवक हैं जो डेलीवेज पर काम करते आ रहे हैैं। इसके चलते इन सभी कर्मचारियों को रेगुलर करना बनता है, पर इसके बाद वीसी ने कोई भरोसा नहीं दिया। सफाई कर्मचारियों ने फैसला किया है कि जब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन 156 सफाई कर्मचारियों को रेगुलर नहीं करता, तब तक सफाई सेवकों की हड़ताल जारी रहेगी और इस दौरान कोई भी सफाई सेवक काम नहीं करेगा।

chat bot
आपका साथी