जमीन की रजिस्ट्री न करवाने पर केस दर्ज

बयाना लेने के बावजूद जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाने पर महिला समेत तीन लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 05:01 PM (IST)
जमीन की रजिस्ट्री न करवाने पर केस दर्ज
जमीन की रजिस्ट्री न करवाने पर केस दर्ज

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : बयाना लेने के बावजूद जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाने पर महिला समेत तीन लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़ित व्यक्ति बलदेव सिंह पुत्र रला सिंह निवासी गांव कुरडी जिला मोहाली ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि आरोपितों गज्जन सिंह, करनजीत सिंह पुत्रान जोगिदर सिंह व अमरजीत कौर पत्नी जोगिदर सिंह निवासी लोहारमाजरा तहसील नाभा की कुल 65 कनाल 14 मरले जमीन गांव लोहारमाजरा में खरीदने के लिए 11 लाख रुपये की टोकन मनी दी थी जिनका सौदा 18 लाख 60 हजार रुपये प्रति आठ कनाल का हुआ था जिसका बयाना करवा लिया था। आरोपितों ने बार बार बहाना लगाकर पीड़ित व्यक्ति से 61 लाख रुपये ले लिए व रजिस्ट्री करवाने से मुकर गए, जिन्होंने न तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई न ही पैसे लौटाए।

chat bot
आपका साथी