एनआइएस के नौ खिलाड़ी सहित 279 पाजिटिव, गेस्ट हाउस व होस्टल कंटेनमेंट एरिया घोषित

जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 11:56 PM (IST)
एनआइएस के नौ खिलाड़ी सहित 279 पाजिटिव, 
गेस्ट हाउस व होस्टल कंटेनमेंट एरिया घोषित
एनआइएस के नौ खिलाड़ी सहित 279 पाजिटिव, गेस्ट हाउस व होस्टल कंटेनमेंट एरिया घोषित

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को एनआइएस के नौ खिलाड़ी, एक स्टाफ सदस्य सहित 279 लोग पाजिटिव आए हैं। इससे पहले भी एनआइएस के 32 लोग पाजिटिव आ चुके हैं। इसी के साथ अब एनआइएस के 42 लोग पाजिटिव आ चुके हैं। जिले में अब तक कुल पाजिटिव केस 23,697 हो गए हैं। वहीं, मिशन फतेह के अंतर्गत 286 मरीज ठीक हो गए हैं, जिसके साथ कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 20,633 हो गई है। इस समय एक्टिव मामले 2458 हैं। वहीं, चार संक्रमित मरीजों की मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 611 हो गई है। पाजिटिव मामलों में पटियाला शहर से 181, नाभा से 20, राजपुरा से 17, समाना से 6, ब्लाक भादसों से 4, ब्लाक कौली से 22, ब्लाक कालोमाजरा से 3, ब्लाक शुतराणा से 6, ब्लाक हरपालपुर से 14, ब्लाक दूधणसाधां से 6 केस हुए हैं।

जिला एपीडिमोलोजिस्ट डा. सुमित सिंह ने कहा कि एनआइएस में पिछले दस दिन में 40 के करीब कोविड पाजिटिव आने के कारण संस्था के गेस्ट हाउस और होस्टल को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। पाजिटिव मामलों की कांटैक्ट ट्रेसिग भी जारी है। इसके इलावा नाभा के बठिडिया मोहल्ले में से ज्यादा केस आने के कारण इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। वहीं, पटियाला के धालीवाल कालोनी में से कोई नया केस नहीं आने और समय पूरा होने पर उसे माइक्रो कंटेनमेंट से हटा दिया गया है।

इस रफ्तार से नहीं होगा लक्ष्य पूरा

पंजाब सरकार ने जिला सेहत विभाग को टीकाकरण के लिए रोजाना 16400 टीके लगाने का लक्ष्य दिया है। वहीं, हफ्ते का लक्ष्य 1.17 लाख लोगों को टीका लगाने का है। वहीं, इस समय जिले में रोजाना चार से पांच हजार लोगों को टीका लगाया जा रहा है। ऐसे में लक्ष्य पूरा कर पाना सेहत विभाग के लिए चुनौती होगी। 4362 लोगों ने लगवाया टीका

सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि कोविड टीकाकरन मुहिम के अधीन आज 4362 लोगों को टीके लगाए गए हैं। जिनमें 1351 सीनियर सिटिजन भी शामिल हैं। जिला टीकाकरण अफसर डा. वीनू गोयल ने कहा कि आज पटियाला शहर के वार्ड नंबर 47, वार्ड नंबर 49, महारानी क्लब, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब, नगर निगम दफ्तर समेत कुल 15 स्थानों पर टीकाकरण कैंप लगाए गए। आज यहां लगेंगे कैंप

वार्ड 38 समाणियां गेट, वार्ड 52 कृष्ण नगर धर्मशाला (नाभा गेट), शेरे पंजाब मार्केट, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब, नगर निगम दफ्तर, वाइपीएस स्कूल, वार्ड 3 सिद्धू कालोनी समेत 11 स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी