डेयरी प्रोजेक्ट को लेकर हाई कोर्ट में अगली सुनवाई छह दिसंबर को

डेयरी प्रोजेक्ट पर डेयरियों को शिफ्टिंग के मामले को लेकर निगम व डेयरी मालिकों में खींचतान जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:51 PM (IST)
डेयरी प्रोजेक्ट को लेकर हाई कोर्ट में अगली सुनवाई छह दिसंबर को
डेयरी प्रोजेक्ट को लेकर हाई कोर्ट में अगली सुनवाई छह दिसंबर को

जागरण संवाददाता, पटियाला : डेयरी प्रोजेक्ट पर डेयरियों को शिफ्टिंग के मामले को लेकर निगम व डेयरी मालिकों में खींचतान जारी है। निगम के अनुसार शहर से डेयरियों को शिफ्ट करने के फैसले पर लगातार तीसरी बार कोर्ट ने निगम के फैसले व विकसित किए डेयरी प्रोजेक्ट को सही करार दिया। शिकायत पक्ष द्वारा हाई कोर्ट में डेयरी शिफ्टिग पर स्टे देने की मांग की थी। पर अदालत ने इसे पूरी तरह से नकार दिया।

निगम द्वारा हाई कोर्ट में जो जवाब पेश किया गया, उस पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने छह दिसंबर तारीख रखी है। इस दौरान निगम मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने कहा कि शहर के लोगों के लिए डेयरी शिफ्टिग का फैसला काफी लाभदायक साबित होगा। इस दौरान मेयर ने डेयरी शिफ्टिग के काम को रोकने की कोशिश करने वाले डेयरी मालिकों निगम को सहयोग देने की अपील की और खुद को शहर से अलग न समझे। उन्होंने कहा कि निगम से डेयरी मालिकों को हर तरह का सहयोग दिया जाएगा। वहीं, डेयरी यूनियन के उप प्रधान दविदर सिंह व मेंबर पवन कुमार ने बताया कि डेयरी प्रोजेक्ट को लेकर हाई कोर्ट में पेशी थी, पर समय न होने के चलते बहस नहीं हो सकी। हालांकि इस दौरान कोर्ट को बताया कि कि निगम धक्का करके शिफ्ट करना चाहता है, पर कोर्ट का कहना था कि अगर कोई डेयरी मालिकों के साथ धक्का करेगा को उसकी जानकारी दें।

chat bot
आपका साथी