एसएसपी डा. संदीप गर्ग ने संभाला पदभार, गुरु घर में शीश नवाया

जिले के नए एसएसपी आइपीएस डा. संदीप कुमार गर्ग ने सोमवार को पदभार संभाल लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:28 PM (IST)
एसएसपी डा. संदीप गर्ग ने संभाला 
पदभार, गुरु घर में शीश नवाया
एसएसपी डा. संदीप गर्ग ने संभाला पदभार, गुरु घर में शीश नवाया

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले के नए एसएसपी आइपीएस डा. संदीप कुमार गर्ग ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें सलामी देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद वह कुछ देर अपने आफिस में रहे। इसके बाद वह गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब में माथा टेकने पहुंचे। माथा टेकने के बाद उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में पुलिस लोगों की हरसंभव मदद को वचनबद्ध है। एक तरफ जहां पुलिस लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए काम करेगी, वहीं दूसरी तरफ आम जनता को इस महामारी से बचाने के लिए चल रहे मिशन फतेह के तहत सहयोग भी करेगी। इसके अलावा जिले में नशे की लगाम को पहले ही तरह ही कसेंगे ताकि इसकी जड़ें खत्म कर सकें। डीआइजी विक्रमजीत दुग्गल ने भी पद संभाला

वहीं, एसएसपी से डीआइजी प्रमोट हुए आइपीएस विक्रमजीत दुग्गल ने बतौर डीआइजी पटियाला रेंज अपना पद संभाल लिया। पटियाला के अलावा संगरूर व बरनाला जिले की कमान भी उनके हाथ में रहेगी। उनकी प्रमोशन के साथ ही पटियाला में फिर से डीआइजी का पद शुरू किया गया है जबकि इससे पहले डीआइजी के पद पर सुखचैन सिंह गिल रहे थे। सुखचैन गिल के पुलिस कमिश्नर बनने के साथ ही पटियाला रेंज में डीआइजी की सीट खत्म कर दी थी और यहां पर आइजी रैंक को जारी रखा था। अब डीआइजी विक्रमजीत दुग्गल के लिए बारादरी स्थित आइजी आफिस को डीआइजी आफिस में बदलकर उन्हें अलाट कर दिया है। इस आफिस में उनकी सिटिंग होगी और यहीं पर पब्लिक डीलिग के काम होंगे। उन्होंने कहा कि वह रेंज में आते तीनों जिलों में क्राइम कंट्रोल के लिए पहले ही तरह जुटे रहेंगे।

chat bot
आपका साथी