राजिदरा अस्पताल में नए सीवरेज डालने का काम शुरू

अब राजिदरा अस्पताल का सीवरेज सिस्टम जाम नहीं होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:02 PM (IST)
राजिदरा अस्पताल में नए सीवरेज डालने का काम शुरू
राजिदरा अस्पताल में नए सीवरेज डालने का काम शुरू

जागरण संवाददाता, पटियाला : अब राजिदरा अस्पताल का सीवरेज सिस्टम जाम नहीं होगा। करीब 65 साल पुराना सीवरेज सिस्टम को बदलने के लिए शनिवार को राजिदरा अस्पताल में मेडिकल कालेज के डायरेक्टर प्रिसिपल डा. राजन सिगला ने नया सीवरेज सिस्टम डालने का काम शुरु करवाया है। उन्होंने बताया कि सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए करीब 7.5 करोड़ रुपये की लागत आएगी। हालांकि यह काम पब्लिक हेल्थ विभाग करेगा, लेकिन अस्पताल के मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

इससे पहले पुराने सिस्टम होने के कारण राजिदरा अस्पताल के वार्डों में सीवरेज जाम की काफी परेशानी पेश आती रही है और सीवरेज का गंदा पानी कई स्थानों पर जमा हो जाता है। अब नया सीवरेज सिस्टम डलने से दिक्कत दूर होगी। इसके साथ ही शनिवार को अस्पताल व कालेज में लैंड स्केपिग व सड़कें चौड़ी करने का भी काम शुरू हुआ है। इस मौके पर डा. राजन सिगला के साथ वाइस प्रिसिपल डा. आरपीएस सीबिया, राजिदरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. हरनाम सिंह रेखी व डीएमएस डा. विनोद डंगवाल के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी