नई शिक्षा नीति भाषा पर करवाया वेबिनार

सरकारी स्टेट कालेज आफ एजुकेशन ने प्रिसिपल डा. परमिदर सिंह की अध्यक्षता में हिदी विभाग की मुखी प्रोफेसर मंजू बाला ने नई शिक्षा नीति भाषा पर वेबिनार आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 04:18 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 04:18 PM (IST)
नई शिक्षा नीति भाषा पर करवाया वेबिनार
नई शिक्षा नीति भाषा पर करवाया वेबिनार

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकारी स्टेट कालेज आफ एजुकेशन ने प्रिसिपल डा. परमिदर सिंह की अध्यक्षता में हिदी विभाग की मुखी प्रोफेसर मंजू बाला ने नई शिक्षा नीति भाषा पर वेबिनार आयोजित किया। इसमें मुख्य वक्ता ला विभाग पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से डा. दविदर सिंह ने बताया कि सरकार ने नई शिक्षा नीति में मातृ तथा प्रादेशिक भाषाओं को प्रमुख स्थान दिया है तथा मातृ भाषा में ही विज्ञान, मैथ्स समेत सभी विषयों की पढ़ाई हो सकेगी। विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर मातृ भाषा को माध्यम बनाने पर जोर दिया है क्योंकि इससे बच्चे सहजता से ही सीख सकते हैं। भारत की सभी भाषाओं में शिक्षा सुलभ होगी साथ ही देश सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ होगा। अंत में प्रोफेसर मंजू बाला ने प्रिसिपल, कालेज कौंसिल सभी सहयोगी व उपस्थित प्राध्यापकों तथा विशेष तौर पर माडर्न कालेज आफ एजुकेशन की प्रिसिपल डा. गीतिका व विशेष सहयोगी सौरभ कपूर का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी