सीएम सिटी बनी हाटस्पाट, सात दिन में 4246 केस मिले, इसमें पटियाला सिटी के 2552

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का अपना शहर पटियाला कोविड का हाटस्पाट बन गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:05 PM (IST)
सीएम सिटी बनी हाटस्पाट, सात दिन में 4246 
केस मिले, इसमें पटियाला सिटी के 2552
सीएम सिटी बनी हाटस्पाट, सात दिन में 4246 केस मिले, इसमें पटियाला सिटी के 2552

जागरण संवाददाता, पटियाला : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का अपना शहर पटियाला कोविड का हाटस्पाट बन गया है। एक से सात मई तक के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो साफ हो रहा है जिले में पटियाला शहर 60 फीसद कोविड के केस दे रहा है। जिसका खामियाजा पूरे जिले को भुगतना पड़ रहा है। सात दिन में जिले में कुल केस 4246 आए हैं और उनमें से पटियाला सिटी के 2552 केस हैं। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के लोग इस समय भी कोविड की बीमारी को लेकर गंभीर नहीं हैं। दिन के समय बाजार सामान्य तौर पर खुले रहते हैं और लोगों की आवाजाही भी आम की ही तरह रहती है। विवाह शादियों अथवा मौत के समय भी लोग लापरवाही दिखाते हुए 20 से अधिक जमा हो रहे हैं।

उघर, शुक्रवार को एक बार फिर से कोविड के पाजिटिव मरीजों ने सबसे बड़े आंकड़े को छुआ। आज 680 लोग पाजिटिव आए और 13 संक्रमितों ने दम तोड़ा। जिले में अब तक पाजिटिव 37,287 कुल पाजिटिव केस हो गए हैं। वहीं, कुल मौतें 871 हो गई हैं। 541 मरीज स्वस्थ होने के साथ ही ठीक होने वाले मरीज 31,969 हो गए हैं। इस समय एक्टिव मामले 4447 हैं। आज जो मामले मिले उनमें पटियाला शहर से 403 केस हैं। उधर, शुक्रवार को राजिदरा अस्पताल में आज 82 लोग दाखिल हुए हैं और 12 को छुट्टी दी है। आज यहां पर 31 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 13 पटियाला जिले के हैं। वहीं, सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि जिले में आज कुल 5079 लोगों ने टीका लगवाया। इसी के साथ जिले में अब तक 2,35,127 को टीका लग चुका है। तारीख कुल केस पटियाला के केस

1 मई 545 311

2 मई 573 370

3 मई 481 271

4 र्मई 614 382

5 मई 677 442

6 मई 676 373

7 मई 680 403

7 दिन 4246 2552

आज यहां लगेंगे टीकाकरण कैंप

माता कौशल्या अस्पताल, राजिदरा अस्पताल, त्रिपड़ी, माडल टाउन, सब डिविजन अस्पताल नाभा, समाना, राजपुरा, प्राथमिक सेहत केंद्र, कम्युनिटी सेहत केंद्र और चुनिंदा तंदुरुस्त सेहत केंद्रों में कोविड के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा पटियाला शहर के राधा स्वामी सतसंग भवन, को-आपरेटिव बैंक, फोर्ड शोरूम फव्वारा चौक, शिवालिक स्कूल, इंडस्ट्रियल एस्टेट, फोकल प्वाइंट, न्यू बस स्टैंड अर्बन एस्टेट, राजपुरा के राधास्वामी सत्संग भवन, फोकल प्वाइंट, इंडस्ट्रियल एस्टेट, भादसों और समाना के राधास्वामी सत्संग घर में कैंप लगाए जाएंगे।

यहां संपर्क करें सेहत विभाग :

104 राजिदरा अस्पताल कोविड वार्ड

0175-2217272, 73, 74, 75,

6239432083, 6239488469 सिविल सर्जन आफिस

0175-5128793 डीसी आफिस

0175-2350550 आक्सीजन के लिए

62843-57500

chat bot
आपका साथी