नाभा में सात दिवसीय एनसीसी ट्रेनिग कैंप शुरू

सरकारी रिपुदमन कालेज के खेल मैदान में सात दिवसीय एनएसीसी कैंप शुरू किया गया। यह कैंप 14वीं पंजाब बटालियन एनसीसी नाभा के एडम आफिसर कर्नल सबिदर विर्दी के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:22 PM (IST)
नाभा में सात दिवसीय एनसीसी ट्रेनिग कैंप शुरू
नाभा में सात दिवसीय एनसीसी ट्रेनिग कैंप शुरू

संवाद सूत्र, नाभा : सरकारी रिपुदमन कालेज के खेल मैदान में सात दिवसीय एनएसीसी कैंप शुरू किया गया। यह कैंप 14वीं पंजाब बटालियन एनसीसी नाभा के एडम आफिसर कर्नल सबिदर विर्दी के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। एनसीसी के एसोसिएट एनसीसी आफिसर मेजर बलवीर सिंह ने बताया कि कैंप में नाभा समेत पटियाला, संगरूर, मालेरकोटला, धूरी, सुनाम, लोंगोवाल आदि क्षेत्रों से 430 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे है। आगामी 28 अक्टूबर तक चलने वाले इस ट्रेनिग कैंप में एनसीसी कैडेटों को हथियारों की जानकारी, फायरिग, ड्रिल, मैप रीडिग की जानकारी दी जा रही है। कैडेटों को संबोधित करते हुए कर्नल सबिदर विरदी ने कहा कि इस ट्रेनिग से कैडेटों को काफी लाभ मिलेगा और वह फौज में भर्ती होकर देश सेवा में अपना योगदान डाल सकते है। मौके पर सूबेदार मेजर बृजवीर सिंह, एएनओ मेजर बलबीर सिंह, एएनओ लेफ्टिनेंट बलविदर सिंह वड़ैच, बीएचएम बलदेव सिंह समेत कई जेसीओ, हवलदार व जवान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी