नाभा में ट्रक आपरेटरों ने किया प्रदर्शन

ट्रक आपरेटर यूनियन नाभा के प्रधान ठेकेदार विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक ट्रक आपरेटरों ने नाभा-मालेरकोटला रोड़ को जाम कर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:27 PM (IST)
नाभा में ट्रक आपरेटरों ने किया प्रदर्शन
नाभा में ट्रक आपरेटरों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, नाभा : ट्रक आपरेटर यूनियन नाभा के प्रधान ठेकेदार विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक ट्रक आपरेटरों ने नाभा-मालेरकोटला रोड़ को जाम कर रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर यूनियन के प्रधान ठेकेदार विजय कुमार चौधरी ने पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि भंग की गई सभी ट्रक यूनियनों को स्थापित किया जाए, डीजल कीमतों को कम किया जाए व पिछला बकाया दिलवाया जाए ताकि ट्रक चालक अपने घरों का गुजारा कर सके। इस पर मौके पूर्व प्रधान हरबंस सिंह ने कहा कि पहले नाभा में 900 ट्रक थे। अब 300 से भी कम ट्रक रह गए हैं। उन्होंने कहा कि एक ट्रक के साथ कम से कम तीन परिवारों का पालन हो रहा है। इस मौके मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके प्रधान ठेकेदार विजय ठेकेदार, पूर्व प्रधान हरबंस सिंह, तरणजीत सिंह, भादसों यूनियन के प्रधान मक्खन सिंह टोहड़ा, कौर सिंह, गोपाल सिंह खनौड़ा, कुलबीर सिंह, राजकुमार शर्मा, बलजिदर सिंह, दरबारा सिंह, शिदरपाल सिंह, जगजीत सिंह किग, जोगिदर सिंह समेत कई ट्रक आपरेटरों ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को नही माना तो वह लोग आने वाले चुनावों में इसका जवाब देंगे।

chat bot
आपका साथी