नगर निगम ए-टैंक परिसर में स्थापित करेगा पब्लिक पार्किंग

निगम में हुई एफएंडसीसी की मीटिग में शहर के बाजारों की ट्रैफिक समस्या व ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए नगर निगम ए-टैंक परिसर में पब्लिक पार्किंग को स्थापित करने पर सहमति जताई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 05:51 PM (IST)
नगर निगम ए-टैंक परिसर में स्थापित करेगा पब्लिक पार्किंग
नगर निगम ए-टैंक परिसर में स्थापित करेगा पब्लिक पार्किंग

जागरण संवाददाता, पटियाला : निगम में हुई एफएंडसीसी की मीटिग में शहर के बाजारों की ट्रैफिक समस्या व ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए नगर निगम ए-टैंक परिसर में पब्लिक पार्किंग को स्थापित करने पर सहमति जताई गई। इसके लिए एफएंडसीसी में प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है। इसके अलावा शहर के विकास कार्यो पर करीब 21 करोड़ रुपये खर्च किए जाने को भी अनुमति प्रदान कर दी गई है।

मीटिग में निगम कमिश्नर पूनमदीप कौर, मेयर संजीव शर्मा बिट्टू, सीनियर डिप्टी मेयर योगिदर सिंह जोगी, डिप्टी मेयर बिनती संगर, एफ एंड सीसी सदस्य अनिल मौदगिल, हरविदर शुक्ला, सीनियर पार्षद हरविदर सिंह निप्पी ने शहर में आवश्यक विकास कार्यों के लिए 21 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को पास कर दिया। बैठक के दौरान शहर में पार्किंग पालिसी को लागू करने पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान संयुक्त रूप से फैसला लिया कि यदि शहर के ए-टैंक परिसर में पब्लिक पार्किंग स्थापित कर दी जाए तो उसका बड़ा फायदा लोगों को मिल सकता है।

इस पार्किंग को विकसित किए जाने के बाद किसी भी दुकानदार को अपने दोपहिया वाहनों को दुकानों के बाहर खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने बताया कि हरेक दुकानदार अपने दोपहिया वाहन को दुकानों के बाहर खड़ा करता है। वाहन दिन में करीब आठ से दस घंटे दुकान के आगे ही खड़े रहते हैं और इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि ए-टैंक परिसर में नगर निगम के जिन कर्मचारियों को स्थान दिया गया है, उन्हें किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। बैठक में एस.सी शाम लाल गुप्ता, एस.सी जोगिदर सिंह, एक्सईएन नारायण दास, एक्स.ई.एन एकमजीत सिंह, सुपरिटेंडेंट गुरविदर पाल सिंह, रबदीप सिंह, रमिदर सिंह, विशाल सयाल, इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह चावला मौजूद रहे। इन बाजारों को होगा पार्किग का फायदा

अदालत बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, सदर बाजार, चूड़ियां वाला बाजार, तोपखाना मोड़, एसी मार्केट, मिनी मार्केट और बांस बाजार। इन प्रोजेक्टों पर इतनी होगी शुरू

-शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़क निर्माण पर चार करोड़ 82 लाख 74 हजार, पानी की सप्लाई लाइनों को दुरुस्त करने या नई पाइप लाइन डालने पर 86 लाख 68 हजार

-तीन नए ट्यूबवेल के लिए 73 लाख 56 हजार रुपये

-विभिन्न धर्मशालाओं के लिए दो करोड़ नौ लाख रुपये खर्च किए जाने को अनुमति दे दी गई।

chat bot
आपका साथी