मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करो ने शुरू किया मरणव्रत

मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स 1263 प्रोबेशनर एक्शन कमेटी के सदस्यों ने पुराने सिविल सर्जन आफिस में मरणव्रत शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:49 PM (IST)
मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करो ने शुरू किया मरणव्रत
मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करो ने शुरू किया मरणव्रत

जागरण संवाददाता, पटियाला : मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स 1263 प्रोबेशनर एक्शन कमेटी के सदस्यों ने पुराने सिविल सर्जन आफिस में मरणव्रत शुरू कर दिया है। प्रधान राजिदर सिंह ने बताया कि उनका प्रोबेशन पीरियड दो साल करने की मांग के अलावा पूरा वेतन देना मुख्य है। 15 दिसंबर को उनकी सेहत मंत्री के साथ पैनल मीटिग हुई थी, लेकिन उसके बाद से अब तक कोई मसला हल नहीं हुआ है। अब सेहत मंत्री व सेहत विभाग के सचिव उनकी मांग को लेकर टालमटोल की नीति अपना रहे हैं। कोविड के दौरान वे पूरी मेहनत के साथ काम करते रहे हैं। अब उन्होंने मजबूरी में मरणव्रत शुरू किया है। उनके मरणव्रत में हरिदर सिंह चहल, महसाचिव करनैल सिंह, वित्त सचिव कुलदीप, सुखवीर दास, चरनजीत सिंह, दलजिदर सिंह के साथ पैरा मेडिकल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी