अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मल्टीपर्पज क्रिकेट एकेडमी विजेता बनी

विरदी क्रिकेट एकेडमी द्वारा करवाए गए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब मल्टीपर्पज क्रिकेट एकेडमी ने अपने नाम किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:12 PM (IST)
अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मल्टीपर्पज क्रिकेट एकेडमी विजेता बनी
अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मल्टीपर्पज क्रिकेट एकेडमी विजेता बनी

जागरण संवाददाता, पटियाला : विरदी क्रिकेट एकेडमी द्वारा करवाए गए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब मल्टीपर्पज क्रिकेट एकेडमी ने अपने नाम किया। विरदी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में मल्टीपर्पज क्रिकेट एकेडमी ने कैप्स क्रिकेट एकेडमी को 52 रन से हराया। मैन आफ द मैच और बैट्समैन आफ द टूर्नामेंट मल्टी के आशुतोष सिंह बने। जबकि बेस्ट बालर आफ द टूर्नामेंट रमणीक सिंह और बेस्ट आलराउंडर आफ द टूर्नामेंट का खिताब अर्जुन विरदी ने अपने नाम किया।

फाइनल मैच में मल्टीपर्पज क्रिकेट एकेडमी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में छह विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज हनी ने चार चौके लगाकर 30 और कबीर ने तीन चौके लगाकर 25 रन बनाए। वहीं रमणीक ने पांच चौके लगाकर 37 और आशुतोष सिंह ने चार चौकों से 41 रन का योगदान दिया। आशुतोष को सागर ने यातिश के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं रणबीर सिंह ने दो चौके लगाकर 25 रन बनाए। जबकि हर्ष चौकों से 17 और अंकित जोशी दो चौकों से 11 रन बनाकर नाबाद रहे। विरोधी टीम के भगत सिंह ने 32 रन देकर दो, जशन ने 23 रन देकर एक, सागर ने 36 रन देकर एक और यातिश ने 10 रन देकर एक विकेट झटका।

जवाबी पारी में कैप्स क्रिकेट एकेडमी 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 150 रन ही बना पाई। सलामी बल्लेबाज रणवीर ने छह चौके लगाकर 33 रन बनाए और मोहित की गेंद पर आउट हुए। जबकि सागर तीन चौकों से 18 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। यातिश ने पारी संभालते हुए तीन चौके लगाकर 25 रन बनाए और रन आउट हुए। वहीं भगत सिंह को 12 रन पर वरूण ने पैवेलियन लौटाया। अन्हाद तीन चौकों से 20 रन बनाकर और जशन नौ रन बनाकर नाबाद रहे। मल्टी के आशुतोष सिंह ने 20 रन देकर दो, मोहित ने 26 रन देकर दो और वरूण ने सात रन देकर एक विकेट हासिल किया।

chat bot
आपका साथी