यूनिवर्सिटी के लिए एस्ट्रोटर्फ हाकी मैदान तैयार करवाएगी सरकार : परगट

पंजाबी यूनिवर्सिटी में खेल विभाग द्वारा वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:47 PM (IST)
यूनिवर्सिटी के लिए एस्ट्रोटर्फ हाकी 
मैदान तैयार करवाएगी सरकार : परगट
यूनिवर्सिटी के लिए एस्ट्रोटर्फ हाकी मैदान तैयार करवाएगी सरकार : परगट

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में खेल विभाग द्वारा वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री परगट सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी के लिए एस्ट्रोटर्फ हाकी मैदान तैयार करवाया जाएगा। इसके अलावा वित्तीय संकट के चलते पंजाबी यूनिवर्सिटी के जिस सेशन के खिलाड़ियों को पुरस्कार देने बाकी रह गए हैं, उसके बारे में भी सरकार विचार कर रही है।

परगट सिंह ने कहा कि खेल क्षेत्र में ज्यादा प्राप्तियां हासिल करने के लिए हमें स्कूली स्तर पर बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत है। इस दौरान खिलाड़ियों ने मंत्री परगट सिंह से मुलाकात करके उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद मंत्री ने उनकी समस्याओं को जल्द हल करने का भरोसा दिया। इस दौरान वाइस चांसलर प्रो. अरविद ने कहा कि पंजाब खुश रहने वाले लोगों का राज्य है। इस दौरान साल 2017-18 सेशन के दौरान इंटर कालेज मुकाबलों में प्राप्तियों के आधार पर सर्वोत्तम कारगुजारी के लिए दी जाने वाली दो ट्राफियां महाराजा यादविदर सिंह ट्राफी व राज कुमारी अमृत कौर ट्राफी मुलतानी मल मोदी कालेज के हिस्से आई। कोच आफ ईयर का साढे़ दस हजार रुपये का पुरस्कार तीरंदाजी के कोच सुरिदर सिंह रंधावा को दिया गया। बेस्ट स्पो‌र्ट्सपर्सन आफ द ईयर अवार्ड शूटर अचल प्रताप सिंह को प्रदान किया गया। खेल क्षेत्र में योगदान डालने वाले 31 व्यक्तियों को आउटस्टैंडिग इन स्पो‌र्ट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। माका ट्राफी में सबसे ज्यादा अंक का योगदान डालने वाले तीन कालेज मोदी कालेज, पटियाला, अकाल कालेज फार फिजिकल एजुकेशन मस्तुआना और एनसीपी कालेज चुपकी को अवार्ड दिया गया। इस मौके पर डा. ओंकार सिंह, रिटायर्ड प्रिसिपल डा. अमरजीत सिंह, जसवंत सिंह, डीन अकादमिक मामले डा. बलवीर सिंह संधू, रजिस्ट्रार डा. वरिदर कौशिक के अलावा विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी