बंदर को वाइल्ड लाइफ की टीम ने रेस्कयू कर रूपनगर छोड़ा

रामपुर कलां गांव में उत्पात मचाने वाले बंदर को वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेट की टीम ने बचाकर रूपनगर के जंगलों में छोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:59 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:59 PM (IST)
बंदर को वाइल्ड लाइफ की टीम 
ने रेस्कयू कर रूपनगर छोड़ा
बंदर को वाइल्ड लाइफ की टीम ने रेस्कयू कर रूपनगर छोड़ा

संसू, बनूड़ : रामपुर कलां गांव में उत्पात मचाने वाले बंदर को वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेट की टीम ने बचाकर रूपनगर के जंगलों में छोड़ दिया। बंदर को पकड़ने के लिए टीम ने दो दिन ट्रैप लगाया था, लेकिन काबू नहीं आने पर छतबीड़ चिड़ियाघर से मदद ली गई।

गांव के लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से बंदर ने गांव में उत्पात मचा रखा था। बंदर ने पशुओं को भी काट लिया था।

वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेट के रेंज अफसर मोहन सिंह ने बताया कि गांव रामपुर से लोगों की शिकायत मिली थी। पिजरा लगाकर दो दिन टीम ने बंदर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। इस पर छतबीड़ चिड़ियाघर के डायरेक्टर से मदद मांगी गई। डीएफओ मोनिका यादव और रामदेव की टीम हमारी सहायता के लिए पहुंची। बंदर को पकड़ने के लिए गांव में अनाउंसमेंट करवाई गई कि बंदर को कुछ भी खाने के लिए न दिया जाए। दो दिन से भूखा बंदर जब तय जगह पर रखे खाने के पास पहुंचा तो किटामिन इंजेक्शन से उसे बेहोश किया गया। बाद में बंदर को रोपड़ के जंगल में छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी