विधायक कंबोज ने लाभार्थियों को पेंशन मंजूरी पत्र वितरित किए

स्थानीय भगत सिंह कालोनी कांग्रेस दफ्तर में विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:14 PM (IST)
विधायक कंबोज ने लाभार्थियों को पेंशन मंजूरी पत्र वितरित किए
विधायक कंबोज ने लाभार्थियों को पेंशन मंजूरी पत्र वितरित किए

संस, राजपुरा (पटियाला) : स्थानीय भगत सिंह कालोनी कांग्रेस दफ्तर में विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विशेष तौर पर राजपुरा के विधायक हरदियाल सिंह कंबोज ने एक हजार से ज्यादा बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों के पेंशन मंजूरी पत्र वितरित करते हुए कहा कि पेंशन की राशि 1500 रुपये पिछले दो महीने से लाभार्थियों के खाते में पड़नी शुरू हो चुकी है। विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार ने चुनावों के दौरान जनता से जो वादे किए थे उससे भी बढ़कर सहूलियतें आम वर्ग को दी जा रही हैं, ताकि वे आर्थिक तौर पर मजबूत हो सकें। उन्होंने बताया कि राजपुरा व ग्रामीण इलाकों के 28 हजार से भी ज्यादा लाभार्थियों को 1500 रुपये प्रति महिने के हिसाब से पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने शगुन की स्कीम भी 21 हजार रुपये बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी है। इस अवसर पर नगर कौंसिल प्रधान नरिदर शास्त्री, जिला यूथ कांग्रेस प्रधान निर्भय सिंह मिल्टी, ब्लाक समिति चेयरमैन सर्वजीत सिंह, मार्केट कमेटी चेयरमैन बलदेव सिंह गदोमाजरा, पार्षद बीबी अमरजीत कौर वड़ैच, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील अरोड़ा, विपिन सयाल, पार्षद जोगिदर पाल सिंह जोगा, पार्षद राजेश कुमार, कांग्रेसी नेता अनिल टनी, पार्षद मनीष मुंजाल, पार्षद जगनंदन गुप्ता, तरुण कटारिया, अंकित चौधरी, वरुण मुंडेजा, बलदीप सिंह बिल्लू, गुरविदर सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान काउंसिल अमनदीप सिंह नागी , उपप्रधान पवन कुमार पिका, प्रमोद बब्बर, आदि के अलावा कई अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी