विधायक काका ने समाना में 4.50 करोड़ के विकास कार्य शुरू करवाए

समाना के विधायक काका राजिदर सिंह की तरफ से गांव खत्तरीवाला और आसपास के क्षेत्र के लोगों को सौगात देते हुए 4.50 करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:59 PM (IST)
विधायक काका ने समाना में 4.50  करोड़ के विकास कार्य शुरू करवाए
विधायक काका ने समाना में 4.50 करोड़ के विकास कार्य शुरू करवाए

संसू, समाना (पटियाला) : समाना के विधायक काका राजिदर सिंह की तरफ से गांव खत्तरीवाला और आसपास के क्षेत्र के लोगों को सौगात देते हुए 4.50 करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू करवाए गए। मौके पर उन्होंने बताया कि गांव तलवंडी मलिक वाया कुलारां वाया आलमपुर के लिए बनाई जाने वाली 8.26 किलोमीटर लंबी सड़क पर 3.82 करोड़ रुपये खर्च होंगे। साथ ही गांव की फिरनी के लिए 28.5 लाख रुपये की ग्रांट जारी की गई है। इसी तरह से गांव खत्तरीवाला से गांव कुलारां को जाने वाली 1.56 किलोमीटर लंबी बनने वाली लिक सड़क को 43.5 लाख रुपये खर्च करके बनाया जा रहा है। मौके पर उन्होंने अन्य 60 लाख रुपये से कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।

इस अवसर पर मार्केट कमेटी समाना चेयरमैन प्रदुमण सिंह विर्क, पंचायत यूनियन प्रधान यादविदर सिंह धनौरी, बग्गा सिंह शादीपुर, अमरजीत बम्मना, मनजीत राणा, गुरदीप धनौरी, सरपंच अनीता रानी, राजवंत तलवंडी, पंचायत सदस्य परमिदर सिंह, जरनैल सिंह, कुलविदर सिंह, गुरमीत सिंह, मक्खन सिंह, सरपंच जनक राज, पूर्व सरपंच शिदरपाल, डा. कमल, गांव फतेहगढ़ छन्ना के सरपंच गोबिदर सिंह और अन्य सदस्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी