विधायक जलालपुर ने काबुलपुर को दी ग्रांट

घनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन लाल जलालपुर ने वीरवार को ग्राम पंचायत काबुलपुर को साढ़े छह लाख रुपये का अनुदान और युवा सेवा क्लब काबुलपुर को खेल उपकरण प्रदान किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:02 PM (IST)
विधायक जलालपुर ने काबुलपुर को दी ग्रांट
विधायक जलालपुर ने काबुलपुर को दी ग्रांट

संस, राजपुरा : घनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन लाल जलालपुर ने वीरवार को ग्राम पंचायत काबुलपुर को साढ़े छह लाख रुपये का अनुदान और युवा सेवा क्लब काबुलपुर को खेल उपकरण प्रदान किए। इस मौके पर राम सिंह सील, उपाध्यक्ष, विपणन समिति घनौर, लखविदर सिंह काबुलपुर सरपंच, हरदेव सिंह बिट्टा, जगतार सिंह बपरौर, हरविदर सिंह खोखर, कुलबीर सराला और मनजीत सिंह घनौर मौजूद थे।

मौके पर विधायक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के शासन काल में हलका घनौर के विकास ने 70 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। आज उनका विधानसभा क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र बन गया है। उन्होंने कहा कि काबुलपुर गांव को साढ़े छह लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है, जिसमें से पांच लाख रुपये सामुदायिक हाल के निर्माण के लिए और 1.5 लाख रुपये युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने पर खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर लखविदर सिंह, गुरदीप सिंह, राज रानी, कुलदीप कौर, प्रदीप सिंह सभी पंच, क्लब अध्यक्ष गुरमीत सिंह, संदीप सिंह, दलजीत सिंह, गुरपाल सिंह संधू, हरजिदर सिंह हैरी, रमन सिंह, शरणजीत सिंह, प्रबंधक सिंह और अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी