मिड-डे-मील वर्कर सात मार्च को होने वाली रैली में शामिल होंगे

सात मार्च को पटियाला में होने वाली रैली में डेमोक्रेटिक मुलाजिम फ्रंट के आह्वान पर रैली में शामिल होने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:35 PM (IST)
मिड-डे-मील वर्कर सात मार्च को 
होने वाली रैली में शामिल होंगे
मिड-डे-मील वर्कर सात मार्च को होने वाली रैली में शामिल होंगे

जेएनएन, (समाना) पटियाला : मिड-डे-मील वर्करों की बैठक के दौरान पंजाब और यूटी मुलाजिम संघर्ष मोर्चे के बैनर तले सात मार्च को पटियाला में होने वाली रैली में डेमोक्रेटिक मुलाजिम फ्रंट के आह्वान पर रैली में शामिल होने का निर्णय लिया गया। मौके पर गुरजीत घग्गा और हरदीप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार पिछले चार साल से मुलाजिमों की मांगों को ठुकरा रही है। चुनाव के दौरान पंजाब सरकार ने लोगों से वादा किया था कि सरकार बनने पर घर घर में नौकरी दी जाएगी। मान भत्ते वाले कच्चे और ठेका मुलाजिमों को पक्का करने का वादा भी किया था। लेकिन अब सरकार अपने वादे से मुकर रही है। उन्होंने कहा एक जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों को पुरानी पेंशन बहाल करने और छठे पंजाब वेतन कमिशन की रिपोर्ट को लागू करने से भी सरकार पीछे हट रहा है। साथ ही सरकार अपने कम वेतन कानून जोकि सभी मुलाजिमों पर लागू होता है, से भी मुकर रही है। इससे मुलाजिमों में रोष है। मौके पर सतपाल मवी, हरविदर बैलुमाजरा, रेनू रानी, हरबंस कौर, कर्मजीत कौर, कश्मीरो, बलविदर कौर और अन्य सदस्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी