कुत्ते को गोली मारकर वीडियो अपलोड करने वाले को जेल

थाना पातड़ां इलाके में एक कुत्ते को गोली मारकर मारने वाले को वीरवार को सेशन कोर्ट में पेश किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:49 PM (IST)
कुत्ते को गोली मारकर वीडियो  अपलोड करने वाले को जेल
कुत्ते को गोली मारकर वीडियो अपलोड करने वाले को जेल

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना पातड़ां इलाके में एक कुत्ते को गोली मारकर मारने वाले को वीरवार को सेशन कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। गोली लगने से कुत्ते की मौत हो गई थी और युवक का यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो मेनका गांधी के पास पहुंचने के बाद पेटा के प्रतिनिधि मीत अशर की शिकायत पर युवक तरनजोत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। वीरवार को मीत अशर की तरफ से कोर्ट में पेश हुए एडवोकेट अरुण बांसल ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ आईटी एक्ट दर्ज करने के साथ-साथ आ‌र्म्स लाइलेंस होल्डर आरोपित के दादा को इस केस में शामिल करने की मांग की। जबकि आरोपित की तरफ से पेश हुए वकील ने कुत्ते को पागल बताते हुए उसे गोली मारने की बात कही। लेकिन कुत्ते के पागल होने का कोई ठोस सुबूत न होने से कोर्ट ने आरोपित को 14 दिन के जुडिशियल रिमांड पर भेज दिया।

chat bot
आपका साथी