सिख राजपूत भाईचारे ने की बनता हक देने की मांग

अलीपुर राईयां सनौर में विश्व सिख राजपूत भाईचारे की अहम बैठक गुरुद्वारा दूधाधारी में संस्थापक ज्ञानी करनैल सिंह और प्रधान गुरमेल सिंह पहलवान की सांझी नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:19 PM (IST)
सिख राजपूत भाईचारे ने की बनता हक देने की मांग
सिख राजपूत भाईचारे ने की बनता हक देने की मांग

जेएनएन, पटियाला : अलीपुर राईयां सनौर में विश्व सिख राजपूत भाईचारे की अहम बैठक गुरुद्वारा दूधाधारी में संस्थापक ज्ञानी करनैल सिंह और प्रधान गुरमेल सिंह पहलवान की सांझी नेतृत्व में हुई। इसमें विशेष तौर पर संत बाबा मनमोहन सिंह और संत प्रीतम सिंह राजपुरा पहुंचे।

ज्ञानी करनैल गरीब और प्रधान गुरमेल सिंह पहलवान ने कहा कि सिख राजपूत भाईचारे ने देश को आजाद करवाने व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भाईचारे में इस बात का रोष है कि सरकार बनने के बाद उनको भूला दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि राजपूत भाईचारे की सभा करके अपना बनता हक लिया जाए। इस मौके जरनैल सिंह सैदखेड़ी, मस्तान सिंह राठोड़, दलीप सिंह बीकर, गुरनाम सिंह अकाली, गुरचरन सिंह खालसा, अजीत सिंह पवार, रणजीत सिंह, बलविदर सिंह, प्रिस चौहान, कुलविदर बिट्टू, मलकीत सिंह यूएसए मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी