गेस्ट फैकल्टी अध्यापको की पीयू प्रशासन से मीटिग बेनतीजा

पटियाला पंजाबी यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठे विभिन्न कालेजों के गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों की यूनिवर्सिटी प्रशासन से मीटिग शनिवार को बेनतीजा रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:29 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:29 PM (IST)
गेस्ट फैकल्टी अध्यापको की पीयू प्रशासन से मीटिग बेनतीजा
गेस्ट फैकल्टी अध्यापको की पीयू प्रशासन से मीटिग बेनतीजा

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठे विभिन्न कालेजों के गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों की यूनिवर्सिटी प्रशासन से मीटिग शनिवार को बेनतीजा रही। जिसके बाद अध्यापकों ने आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है। गेस्ट फैकल्टी के सदस्य आठ माह से सेलरी न मिलने को लेकर धरने पर बैठे हैं और पांच दिनों से वीसी दफ्तर के आगे उनका आंदोलन चल रहा है। वहीं, दूसरी ओर यूनिवर्सिटी से संबंधित कालेजों ने गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों की नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके चलते यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठे अध्यापकों में रोष पाया जा रहा है। अध्यापकों का कहना है कि कालेज प्रबंधक नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करके अध्यापकों के संघर्ष को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। जब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन उनकी मांगे पूरी नहीं करता, तक उनका धरना वीसी दफ्तर के आगे जारी रहेगा।

धरने पर बैठे गेस्ट फैक्लटी अध्यापकों को यूनिवर्सिटी प्रशासन मनाने में नाकाम रहा। अधिकारियों ने अध्यापकों को भरोसा दिया कि सेलरी कुछ दिनों के भीतर जारी कर दी जाएगी, पर अध्यापक इस बात पर अड़े रहे कि उनसे 12 महीने काम करवाया जाए। अध्यापकों की इस मांग को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नहीं माना। इसके चलते अध्यापक मीटिग छोड़ धरने पर आ बैठे। 130 अध्यापकों ने आनलाइन क्लासों का किया है बायकाट

वीसी दफ्तर के आगे धरने पर बैठे गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों ने आनलाइन कक्षाओं का बायकाट भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ने पिछले करीब आठ महीने से सेलरी जारी नहीं की। हर अध्यापक की करीब 30 हजार के करीब प्रति महीना सेलरी बनती है। सेलरी समय पर न मिलने के चलते अध्यापकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सैलरी न मिलने पर ही अध्यापकों को मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। बहादुरपुर कालेज ने भर्ती प्रक्रिया का इश्तिहार किया जारी

यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठे गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों को लगातार संबंधित कालेजों के प्रिसिपल धरना खत्म कर कालेज में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कह रहे थे। पर अध्यापक नहीं माने, जिसके चलते मानसा में स्थित पंजाबी यूनिवर्सिटी कालेज, बहादुरपुर (मानसा) ने नए अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया का इश्तिहार जारी कर दिया। धरने पर बैठे अध्यापकों का कहना है कि उन्हें प्रिसिपल यह कहकर डरा रहे हैं कि अगर जल्द धरना खत्म नहीं किया तो उनकी जगह नए अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। स्टूडेंट्स व व किसान यूनियन पहुंची अध्यापकों के हक में

अध्यापकों के हक में यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स जत्थबंदी व किसान यूनियन हक में आ खड़ी हुई है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन उगराहां, डीएसओ, पंजाबी स्टूडेंट्स यूनियन, यूनिवर्सिटी कांट्रैक्ट टीचर्स एसोसिएशन, पंजाबी यूनिवर्सिटी एसोसिएशन, प्रोग्रेसिव टीचर्स अलायंस व ए क्लास अफसर एसोसिएशन अध्यापकों के धरने में पहुंची। इस मौके डा. गुरदास सिंह व बलविदर सिंह, अमनदीप सिंह ने कहा कि अध्यापकों का धरना मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी