नगर कौंसिल चुनाव के लिए नामांकन आज से

जिले के तहत समाना नाभा राजपुरा और पातड़ां नगर कौंसिलों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 08:04 PM (IST)
नगर कौंसिल चुनाव के लिए नामांकन आज से
नगर कौंसिल चुनाव के लिए नामांकन आज से

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले के तहत समाना, नाभा, राजपुरा और पातड़ां नगर कौंसिलों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी। 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया तीन फरवरी तक चलेगी।

अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी कम अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) डा. प्रीति यादव ने बताया का नामांकन पत्रों की जांच आगामी चार फरवरी को की जाएगी जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख पांच फरवरी है। पांच फरवरी को ही उम्मीदवारों को चुनाव निशान जारी किए जाएंगे। चुनाव के लिए प्रचार आगामी 12 फरवरी को शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा। 14 फरवरी को मतदान के बाद मतगणना 17 फरवरी को होगी। अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान को लिए वोटर कार्ड के साथ साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल किए जाते अन्य अधिकृत पहचान पत्र के आधार पर भी वोट डाला जा सकेगा। इनमें भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड, सरकारी और अर्ध सरकारी शिनाख्ती कार्ड आदि दस्तावेज शामिल होते हैं।

chat bot
आपका साथी