मिशन फतेह अधीन 'मैंने वेक्सीन लगवा ली है' का स्टीकर जारी

सरकार द्वारा जारी मिशन फतेह के अधीन मैंने वैक्सीन लगवा ली है के स्टीकर को शुक्रवार मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने जारी किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:39 PM (IST)
मिशन फतेह अधीन 'मैंने वेक्सीन लगवा ली है' का स्टीकर जारी
मिशन फतेह अधीन 'मैंने वेक्सीन लगवा ली है' का स्टीकर जारी

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकार द्वारा जारी मिशन फतेह के अधीन 'मैंने वैक्सीन लगवा ली है', के स्टीकर को शुक्रवार मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने जारी किया। इस दौरान मेयर ने शहरवासियों से अपील की कि 18 साल से अधिक आयु वर्ग का हर शहरवासी टीका अवश्य लगवाए। उन्होंने कहा कि शहरवासियों की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में नियमित रूप से टीकाकरण कैंप आयोजित किए जा रहे हैं और ये आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे। कोरोना की दूसरी लहर के आने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मिश्न फतेह को सफल बनाने के लिए स्टीकर जारी किया है, जो उन लोगों को अलग पहचान देगा जिन्होंने महामारी से बचने के लिए वैक्सीन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। मेयर के अनुसार मिश्न फतेह अधीन एक स्टीकर चार या दो पहिया वाहनों पर लगाने के लिए और एक बैच जारी किया है। इस दौरान डा. मलकीत मान, सुरिदरजीत सिंह वालिया और भीमसेन गेहरा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी