कोरोना काल में काम कर रहे नर्सिग स्टाफ की मेहनत को नमन है : मेयर

कोरोना महामारी ने एक बार फिर से नर्सिंग स्टाफ की सेहत सुविधाएं में भूमिका को उजागर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:49 PM (IST)
कोरोना काल में काम कर रहे नर्सिग  स्टाफ की मेहनत को नमन है : मेयर
कोरोना काल में काम कर रहे नर्सिग स्टाफ की मेहनत को नमन है : मेयर

जागरण संवाददाता, पटियाला : कोरोना महामारी ने एक बार फिर से नर्सिंग स्टाफ की सेहत सुविधाएं में भूमिका को उजागर किया है। नर्सों द्वारा महामारी के बीच निभाई जा रही भूमिका ने अपने महत्व को खुद बयान कर दिया है। इस समय चिकित्सा क्षेत्र में नर्सों की कड़ी मेहनत और समपर्ण की जितनी तारीफ करें, कम है। सरकारी राजिदरा अस्पताल में 400 से अधिक कोरोना मरीजों की संभाल में जुटी सभी नर्सों को मेरा कोटि-कोटि नमन है। ये बातें अंतर राष्ट्रीय नर्सिग दिवस पर राजिदरा अस्पताल के कोविड केयर सेंटर पहुंचे मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने कहीं। मेयर ने कहा कि कोरोना से ग्रस्त जिस मरीज को उसके स्वजन छूने से भी डरते हैं, उनके उपचार और देखभाल में नर्सों की भूमिका बेहद प्रशंसनीय है। खुद को और अपने परिवार को जोखिम में डालकर कोरोनाग्रस्त मरीजों की संभाल करके नर्सें हर वर्ग के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी हैं। इस महामारी में एक सैनिक की भूमिका निभा रही हरेक नर्स समाज, शहर, राज्य और देश के लिए पूजनीय हैं। उन्होंने कहा कि इस साल के आजादी दिवस पर राजिदरा अस्पताल की नर्सों को विशेष सम्मान दिया जाए, इसकी सिफारिश वह अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ पंजाब सरकार से करेंगे।

chat bot
आपका साथी