शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर धार्मिक समागम करवाया

गुरुद्वारा श्री करहाली साहिब में शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस धार्मिक समागम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 05:50 PM (IST)
शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर धार्मिक समागम करवाया
शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर धार्मिक समागम करवाया

जागरण संवाददाता, पटियाला : गुरुद्वारा श्री करहाली साहिब में शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान समागम में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर व जत्थेदार करनैल सिंह करतारपुर ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस दौरान प्रो. बडूंगर ने कहा कि शहीद करतार सिंह सराभा नौजवानों के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। क्योंकि आजादी संग्राम व गदर लहर दौरान देश की आजादी व पंजाबियों के लिए निर्णायक भूमिका निभाते हुए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ते अपने आप को कुर्बान किया है। इस दौरान मैनेजर गुरलाल सिंह, रणजीत सिंह राणा, रणजीत कौर, जत्थेदार परमजीत सिंह, रणजीत सिंह, सुखदेव सिंह, हरविदर सिंह, हेड ग्रांथी सतपाल सिंह, इकबाल सिंह, बेअंत सिंह, चरनजीत सिंह, गुरमुख सिंह व परमजीत सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी