लाकडाउन में हुए कारोबार के नुक्सान से परेशान युवक ने फंदा लगाया

चौकी माडल टाउन के प्रताप नगर में रिटायर फौजी के बेटे ने शनिवार को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 07:05 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 07:05 AM (IST)
लाकडाउन में हुए कारोबार के नुक्सान से परेशान युवक ने फंदा लगाया
लाकडाउन में हुए कारोबार के नुक्सान से परेशान युवक ने फंदा लगाया

जागरण संवाददाता.पटियाला

चौकी माडल टाउन के प्रताप नगर में रिटायर फौजी के बेटे ने शनिवार को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का उस समय पता चला, जब युवक के पिता ने बाथरूम की खिड़की से अंदर देखा। परिवार वालों ने तुरंत दरवाजा तोड़ युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरोंने उसे मृत बताया। मरने वाले युवक की पहचान अमनदीप सिंह उम्र करीब तीस साल के रूप में हुई है। अमनदीप सिंह अविवाहित था। इसकी पुष्टि करते हुए मामले के जांच अधिकारी एएसआइ दर्शान सिंह ने कहा कि मृतक के पिता जसवीर सिंह के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्यवाही करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवा परिवार को बाडी सौंप दी। युवक इन दिनों लाकडाउन के कारण हुए कारोबार में नुक्सान से परेशान था।

गाड़ी की किश्त चुकाने में हो रही थी परेशानी

चंडीगढ़ में टैक्सियों का था कारोबार

जांच अधिकारी के अनुसार अमनदीप सिंह के पिता फौज से रिटायर होने के बाद प्राइवेट नौकरी कर रहे थे। परिवार में अमनदीप सिंह के अलावा उसकी छोटी बहन है, जो शादीशुदा है। अमनदीप सिंह ने चंडीगढ़ में ओला कैब में टैक्सियों का कारोबार किया हुआ था। क‌र्फ्यू व लाकडाउन के कारण उसका कारोबार मंदा पड़ गया, वहीं गाड़ी की किस्तों को चुकाने के लिए परेशानी होनी लगी थी। शनिवार सुबह वह बाथरूम के अंदर गया, जहां पर उसने परने से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। अमनदीप सिंह के पिता जसवीर सिंह जब ब्रश करने के लिए बाहर निकले तो उन्होंने खिड़की से अंदर फंदे से लटके हुए अमनदीप को दरवाजा तोड़ नीचे उतारा।

chat bot
आपका साथी