बेटे का इलाज करवाने आया लुधियाना वासी पॉजीटिव

पटियाला लुधियाना से अपने पॉजिटिव बेटे का इलाज करवा रहा 40 वर्षीय व्यक्ति पॉजीटिव है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 12:15 AM (IST)
बेटे का इलाज करवाने आया लुधियाना वासी पॉजीटिव
बेटे का इलाज करवाने आया लुधियाना वासी पॉजीटिव

जागरण संवाददाता, पटियाला

लुधियाना से अपने पॉजिटिव बेटे का इलाज करवा रहा 40 वर्षीय व्यक्ति पॉजीटिव है। उसका पुत्र यहां पर दाखिल है इस लिए उसका भी टेस्ट लिया गया। इसकी गिनती लुधियाना जिले में होगी। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि पॉजीटिव मरीज की जानकारी लुधियाना के सिविल सर्जन को दे दी है, ताकि उसके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिग की जा सके। शुक्रवार को 350 की रिपोर्ट आई, जिसमें से 349 नेगेटिव व एक पॉजिटिव है। शुक्रवार को सेहत विभाग ने 422 लोगों की सैंपलिग की है जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी। अब तक सेहत विभाग 7322 सैंपल ले चुका है। उसमें से 6304 नेगेटिव, 130 पॉजिटिव, 879 की रिपोर्ट पेंडिग है। अब तक 109 केस ठीक हो गए हैं और 19 अभी राजिदरा अस्पताल के कोरोना वार्ड में उपचाराधीन हैं। विभाग आजकल पुलिस कर्मचारी, बाहरी राज्यों से आए लोगों सहित विदेश यात्रा से लौटने वालों की सैंपलिग कर रहा है। कोरोना मीटर

---------------------

-- नए पॉजीटिव मामले 00

-- कुल संक्रमित 130

-- अब तक ठीक हुए 109

-- एक्टिव केस 19

-- मौत के नए मामले 00

-- अब तक मौतें 2

(सुरेश कामरा)

chat bot
आपका साथी